गैंगस्टर कोर्ट विशेष न्यायाधीश राजीव कुमार वत्स ने माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है. अब उनकी संपत्ति कुर्क करने की तैयारी है. कुर्की के संबंध में नोटिस भी जारी कर दिया गया है. न्यायालय ने आफसा अंसारी की पेशी के लिए आगामी 1 सितंबर की तारीख दी है. ये पूरा मामला गैंगस्टर एक्ट से जुड़ा हुआ है.
ये प्रकरण दक्षिण टोला थाना क्षेत्र का है. जहां तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह की तहरीर पर गैंगस्टर एक्ट के तहत आसफा पर मुकदमा दर्ज किया गया था. आफसा अंसारी के अलावा इस मामले में अनवर सहजाद, सरजीत रजा उर्फ आतिफ रजा, रविंद्र नारायण सिंह और जाकिर हुसैन उर्फ विक्की को भी आरोपी बनाया गया था. मामले में आफसा को छोड़कर सभी आरोपी कोर्ट में पेश हो रहे हैं. लेकिन आफसा लगातार अनुपस्थित हैं. जिसके चलते अदालत ने अब आफसा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है.
इसे भी पढ़ें : माफिया मुख्तार अंसारी की जमीन पर बने फ्लैट्स, इस महीने के अंत में होगा आवंटन
बता दें कि इससे पहले गाजीपुर पुलिस ने आफसा अंसारी के आर्थिक सहयोगी और विकास कंस्ट्रक्शन में उनके पार्टनर रहे रविंद्र नारायण सिंह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने रविंद्र नारायण सिंह की संगठित अपराध से अर्जित एक भूसंपत्ति को कुर्क किया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक