रायपुर। आईएसबीएम विश्वविद्यालय, छुरा (गरियाबंद) में इंटरमीडिएट कक्षा के नवप्रवेशित छात्रों के लिए दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचल में स्थित यह विश्वविद्यालय न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है, बल्कि छात्रों को ग्रामीण परिवेश में आधुनिक और व्यावसायिक शिक्षा का अनूठा अवसर भी दे रहा है।


इस अवसर पर विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों और संस्थानों के अनुभवी विशेषज्ञों ने छात्रों को प्रेरणात्मक मार्गदर्शन दिया और करियर निर्माण की दिशा में उपयोगी सलाह दी।
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में वैभव हरिहरनो, एचआर हेड, कलपतरु पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड, रायपुर, राजेश पंत, एचआर हेड, स्ट्रक राइट मेटल बिल्डिंग सिस्टम्स, भिलाई, अक्षत दीक्षित, एडवाइजरी बोर्ड सदस्य, 9 एन्वॉय सॉफ्टवेयर प्रा. लि., रायपुर और कविता अग्रवाल, एचआर हेड, केवी क्लीनिकल रिसर्च, रायपुर शामिल हुए।
कार्यक्रम में आईएसबीएम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आनंद महालवार, रजिस्ट्रार बराड़ा प्रसाद भोई, विश्वविद्यालय के शिक्षकगण, प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान वृक्षारोपण अभियान का आयोजन भी किया गया। छुरा के हरित वातावरण को और समृद्ध करते हुए अतिथियों एवं छात्रों ने परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
अपने संबोधन में कुलपति डॉ. महालवार ने कहा, “आईएसबीएम विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ ही नहीं, देश की प्रमुख उभरती हुई शिक्षण संस्थाओं में से एक है। यहाँ छात्रों को स्थानीयता और वैश्विकता का संतुलन मिल रहा है। हम छात्रों को ऐसा वातावरण देने का प्रयास करते हैं जहां वे आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी और रोजगारोन्मुख बन सकें।”
उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ जैसे राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में विश्वविद्यालय की उपस्थिति, शिक्षा के क्षेत्र में सामाजिक परिवर्तन का प्रतीक है।
कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं छात्रों को विश्वविद्यालय की नीतियों, अनुशासन प्रणाली, पाठ्यक्रम की संरचना, करियर संबंधी अवसरों तथा आगामी शैक्षणिक प्रक्रियाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम के सफल आयोजन पर आईएसबीएम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. विनय अग्रवाल, कुलपति डॉ. आनंद महालवार एवं रजिस्ट्रार बराड़ा प्रसाद भोई ने सभी को शुभकामनाएं दीं तथा आयोजन से जुड़ी पूरी टीम की सराहना की।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें