बदायूं. जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. मेडिकल स्टोर में 10 हजार की नौकरी करने वाले शख्स को सीजीएसटी विभाग ने 4.82 करोड़ रुपए टैक्स चोरी के मामले में नोटिस भेजा है. नोटिस को देखते ही युवक के होश उड़ गए. अब पूरा मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि, इसके पीछे की कहानी काफी चौकाने वाली है.
इसे भी पढ़ें- जन्मदिन बना ‘मरणदिन’: डिवाडर तोड़कर ट्रक से जा भिड़ी कार, 5 की ऑन द स्पॉट मौत, 1 लड़ रही जिंदगी की जंग
बता दें कि पूरा मामला नौसेरा गांव का है. जहां रहने वाले रामबाबू को सीजीएसटी विभाग से 4.82 करोड़ रुपये का नोटिस आय़ा है. नोटिस के पीछे की वजह रामबाबू के नाम पर चल रही मैसर्स पाल इंटरप्राइजेज नाम की फर्म है. कंपनी ने 27 करोड़ रुपए का ऑनलाइन बिजनेस किया है और 4.82 लाख की टैक्स चोरी की है. जिसे देखते ही रामबाबू के होश उड़ गए.
इसे भी पढ़ें- ‘सब अरुण की गलती है और’… छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, हाथ में लिखी वजह, जानिए ब्लैकमेलिंग से लेकर मौत तक की कहानी
मामले को लेकर रामबाबू का कहना है कि वे लगभग 1 साल पहले ऑनलाइन नौकरी ढूंढ रहे थे. नौकरी ढूंढ़ने के दौरान उनकी एक युवती से बातचीत हुई और उसने नौकरी दिलाने की बात कहते हुए आधारकार्ड और पेनकार्ड मांगा. डॉक्यूमेंट मिलने के बाद उसने अपना फोन बंद कर दिया. जिसके जरिए गड़बड़ी की गई है. हालांकि, पुलिस के पास अभी मामले की शिकायत नहीं पहुंची है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक