हापुड़. यूपी में सीएम योगी सुशासन का पाठ पढ़ाते थकते नहीं, लेकिन उनका सिस्टम जरूर थका हुआ है. थकान इतनी कि कांड होने के बाद बदहवास सिस्टम के नुमाइंदे जागते हैं. उसके बाद फिर लीपापोती कर रिपोर्ट भेजते हैं कि कानून व्यवस्था ऑल इज वेल है. फिर क्या जमीनी हकीकत पता किए बिना सीएम योगी भी मंच से दहाड़ते हुए कहते हैं… यूपी में ऑल इज वेल. जब यूपी में सब कुछ ऑल इज वेल ही है तो हर रोज बड़े-बड़े कांड कैसे सामने आ रहे हैं? मामले सामने आने के बाद भी सरकार मानने को तैयार नहीं कि ऑल इज वेल नहीं… ऑल इज नॉट वेल की स्थिति है. ये बात हम नहीं प्रदेश के कानून व्यवस्था की बद्दतर स्थिति बता रही है. आलम ये है कि 7 लोगों ने एक बिल्डर को कमरे में बंधक बनाकर घंटों जुल्म ढाए. हद तो तब पार हो गई जब बिल्डर के ऊपर बदमाशों ने पेशाब किया. अब सवाल खड़ा हो रहा है कि गुंडों ने पेशाब बिल्डर पर किया या फिर सरकार के चुस्त ‘सिस्टम पर?
इसे भी पढ़ें- भाजपाई कान खोलकर सुन लें और आंख खोल कर देख लें… अखिलेश यादव की खुली चेतावनी, जानिए आखिर क्यों कहा ऐसा?
बता दें कि पूरा मामला हापुड़ मार्ग स्थित मोदीपोन कॉलोनी का है. जहां 7 बदमाशों ने पवन कुमार नाम के बिल्डर को किडनैप करके एक कमरे में बंधक बना लिया और घंटों जुल्म ढाया. बदमाशों ने बिल्डर को एक कुर्सी में बांधकर और तमंचा टिकाकर बेदम पीटा. उसके बाद हैवानियत की हदें पार करते हुए बिल्डर के गुप्तांग को डंडे से मारा. इतने में भी जी नहीं भार तो बिल्डर के ऊपर पेशाब किया. इस दौरान जान से भी मारने की धमकी दी. बिल्डर का आरोप है कि घटना के बाद 5 दिन बाद भी पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया.
गुप्तांग में वार कर बिल्डर के ऊपर किया पेशाब
मामले को लेकर बिल्डर का कहना है कि एक कर्मचारी उनके पास काम करता है. कुछ दिन पहले उसने कार्यालय से 1 लाख रुपए और 5 लाख के गहने चोरी किए थे. जिसकी शिकायत उसने कस्बा चौकी पुलिस से की, लेकिन पुलिस मामले को जांच के नाम पर टालती रही. जब कर्मचारी गायब हुआ तो उसके दोस्त का कॉल आय़ा और चोर को पकड़वाने में मदद करने की बात कहकर मिलने के लिए बुलाया. जब बताए गए पता पर पहुंचा तो 7 युवकों ने तमंचे की नोक पर बंधक बनाया और कुर्सी में बांधकर जमकर पीटा और फिर गुप्तांग में वार करते हुए उसके ऊपर पेशाब किया.
5 दिन बाद भी केस दर्ज नहीं
इतना ही बदमाशों ने पूरी करतूत का वीडियो भी बनाया है. बिल्डर का आरोप है कि पुलिस ने घटना के 5 दिन बाद भी केस दर्ज नहीं किया है. वहीं मामले को लेकर एसपी का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है. मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें