लखनऊ. चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब लखनऊ से हैदराबाद जाने वाली एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान अचानक निरस्त कर दी गई. विमान में 120 यात्री थे. फ्लाइट रद्द होने की जानकारी मिलते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. इस दौरान एयरलाइंस के अधिकारियों ने तकनीकी खराबी होने की जानकारी देते हुए यात्रियों को समझाया और कुछ यात्रियों को भेजने की बात कही. वहीं कुछ यात्रियों को रिफंड करने का आश्वासन दिया.

इसे भी पढ़ें- UP सरकार के ‘सिस्टम’ पर पेशाब किया या बिल्डर पर! पहले युवक की किडनैपिंग, फिर पिटाई कर उसके ऊपर किया सुसू, शायद यही सुशासन है?

बता दें कि एअर इंडिया की फ्लाइट लखनऊ एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए 8:40 बजे रवाना होने वाली थी. लेकिन अचानक पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को विमान में तकनीकी खराबी की जानकारी दी. जिसके बाद विमान की गड़बड़ी को दूर करने के लिए टैक्निकल टीम पहुंची, लेकिन खराबी को दूर नहीं किया जा सका. जिसके बाद उड़ान को रद्द कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें- ‘सब अरुण की गलती है और’… छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, हाथ में लिखी वजह, जानिए ब्लैकमेलिंग से लेकर मौत तक की कहानी

हालांकि, एयरलाइंस के अधिकारियों ने पहले यात्रियों से विमान की मरम्मत करने के बाद उड़ान भरने की बात कही, लेकिन बाद में उड़ान रद्द हो जाने की जानकारी दी. जिसके बाद लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए बवाल काटा. इतना ही एयरलाइंस के काउंटर भी कुछ लोगों ने हंगामा किया. हंगामा होता देख अधिकारियों ने यात्रियों को दूसरे फ्लाइट से भेजने और रिफंड करने की बात कही तो लोग शांत हुए.