रेणु अग्रवाल धार। जिला अस्पताल में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे है। व्यक्ति का शव 24 घंटे से ज्यादा समय तक पड़ा रहा और किसी की नजर नहीं पड़ी। शव के पास चीटियां औक कीड़े मकोड़े रेंग रहे थे। लाखों खर्च कर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे (तीसरी आंख) पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि गरीबों की देखभाल करने वाला सरकारी अस्पताल में मृतक की सुध किसी ने नहीं ली।

दवाई की दुकान के पास मिला शव

दरअसल जिला अस्पताल में कल एक अज्ञात व्यक्ति का शव अस्पताल के अंदर बनी जनहित दवाई की दुकान के पास मिला। हद तो तब हो गई कि व्यक्ति के शव के पास चींटियां और कीड़ेर मकोड़े रेंगते नजर आए लेकिन किसी ने भी सबेरे तक इसकी सुध नहीं ली।

2 अगस्त महाकाल भस्म आरती: मयूर सी आखों में हुए कृष्ण के दर्शन, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए

अस्पताल की सिक्योरिटी निजी हाथों

बता दें कि लाखों रुपए खर्च कर तीसरी आंख (सीसीटीवी कैमरे) 24 घंटे लगातार सुरक्षा व्यवस्था देखती रहती है। वही इसी के साथ लाखों रुपए प्रति माह खर्च कर सिक्योरिटी निजी हाथों में दी गई है। जिसका काम ही अस्पताल में सारी व्यवस्था सुचारू रूप से देखना होता है। इतना सब खर्च करने के बाद भी अव्यवस्था कम होने का नाम ही नहीं ले रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H