रणधीर परमार, छतरपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री की विदेश यात्रा का कल शुक्रवार को आखिरी दिन था। उन्होंने सोशल मीडिया पर धाम को लेकर वायरल हो रही भ्रामक जानकारियों से सावधान रहने की अपील की है। साथ ही कहा है कि पहले इस बात की पुलिस और प्रशासन से सत्यापित करें, इसके बाद ही कुछ प्रसारित करें।
दरअसल, कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें कुछ महिलाओं को बागेश्वर धाम के एंबुलेंस में ले जाया जा रहा था। महिलाओं का आरोप था कि उन्हें धाम की गाड़ी में बिठाकर जबरन रेलवे स्टेशन पहुंचा दिया गया। जबकि धाम के सेवादारों ने स्पष्ट किया कि महिलाएं दूसरे शहरों से यहां दर्शन के लिए आती थीं और चोरी की वारदात को अंजाम देती थीं।
इसे लेकर बागेश्वर महाराज ने विदेश से एक वीडियो जारी कर अपील की है कि सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही भ्रामक जानकारियों से सावधान रहें। उन्होंने अनुरोध किया है कि किसी भी प्रकार की गलत सूचना को प्रसारित करने से पहले बागेश्वर धाम और स्थानीय प्रशासन से सत्यापन कर लें, ताकि धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचे और सनातन धर्म की छवि को नुकसान न हो। उनका कहना है कि सनातन धर्म हमेशा से उज्ज्वल रहा है और रहेगा, इसलिए बागेश्वर धाम के बारे में किसी भी भ्रामक जानकारी से बचें।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें