कुमार उत्तम / मुजफ्फरपुर। जिले के मीनापुर गांव में महावीर झंडा को लेकर दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद जिले के एसएसपी सुशील कुमार सख्त एक्शन मोड में आ गए हैं। उन्होंने जिले के सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि इस मामले में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। सभी आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।
फुटेज से हुई पहचान
एसएसपी ने बताया कि हिंसा से जुड़े वीडियो फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर अब तक 29 लोगों की पहचान की जा चुकी है। इनमें से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। बाकी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
पुलिस अलर्ट मोड में
एसएसपी के अनुसार, घटना के बाद से ही क्षेत्र में स्थिति शांतिपूर्ण है। किसी भी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए पुलिस तीन शिफ्टों में लगातार कैंप कर रही है। दंडाधिकारी और सशस्त्र बल भी तैनात किए गए हैं। प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार है।
सभी पक्षों से संवाद
स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए बीते दिन प्रशासन की ओर से शांति समिति की बैठक भी करवाई गई थी, जिसमें दोनों समुदायों के लोगों को बुलाकर समझाइश दी गई। बैठक में सभी से आपसी भाईचारा बनाए रखने और कानून का सहयोग करने की अपील की गई।
स्थिति नियंत्रण में
घटना के दौरान राजेपुर थाने के एसएचओ सहित कुछ लोग घायल हो गए थे, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि वे सतर्कता बरतें, नियमित गश्त करें और संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखें।
सामान्य स्थिति धीरे-धीरे बहाल
एसएसपी की सख्ती और सक्रियता से यह स्पष्ट हो गया है कि प्रशासन इस प्रकार की सांप्रदायिक घटनाओं को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। पुलिस की सख्ती से लोगों में कानून का डर बना है और क्षेत्र में सामान्य स्थिति धीरे-धीरे बहाल हो रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें