Durg-Bhilai News Update: दुर्ग. जिले के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण में एक और गड़बड़ी का खुलासा हुआ है. नियमानुसार मिडिल स्कूलों में 105 बच्चों के लिए एक प्रधान पाठक व 4 शिक्षक पदस्थ किया जाना है. इसके बाद प्रत्येक 35 बच्चों में एक अतिरिक्त शिक्षक की पदस्थापना का प्रावधान है. इसके विपरीत 132 बच्चों वाले मिडिल स्कूल में 10 शिक्षकों की पदस्थापना कर दी गई है. जबकि यहां नियमानुसार 6 शिक्षकों की पदस्थापना किया जाना चाहिए था.

यह भी पढ़ें : Bastar News Update: चालान नहीं पटाने पर ट्रक चालक को एक माह 15 दिन की जेल… बस्तर के डाकघरों में 4 से डिजिटल सेवा, आज लेन-देन रहेगा बंद… रेल मंत्री से मिले बस्तर सांसद

मामला शक्ति नगर दुर्ग के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला प्रोन्नत हिन्दी माध्यम का है. यहां शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण से पहले 142 बच्चे अध्ययनरत थे. इस दौरान यहां प्रधान पाठक को मिलाकर 6 शिक्षकों की पदस्थापना थी. नियमानुसार इस स्कूल में दर्ज संख्या के हिसाब से कोई भी शिक्षक अतिशेष नहीं था और न ही यहां किसी भी शिक्षक की पदस्थापना की आवश्यकता थी. लेकिन जिले के शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने युक्तियुक्तकरण में 4 अन्य शिक्षकों को यहां पदस्थ कर दिया. युक्तियुक्तकरण के तहत पदस्थ किए गए शिक्षकों ने कार्यभार भी ग्रहण कर लिया. खास बात यह है कि अब इस स्कूल में बच्चों की दर्ज संख्या 132 है और यहां पदस्थ शिक्षकों की संख्या 10 हो गई है.

ब्लॉक और जिला समिति में गड़बड़ी

युक्तियुक्तकरण के लिए ब्लॉक स्तरीय समिति को अतिशेष शिक्षकों का चिन्हांकन करने के साथ रिक्त पदों की जानकारी देना था. इस जानकारी का परीक्षण जिला स्तरीय समिति को करना था. इसके बाद ही शासन के नियम के आधार पर काउंसलिंग कर पदस्थापना आदेश जारी करना था. बाद में शेष बचे शिक्षकों की सूची संभाग में भेजना था. शिक्षकों का आरोप है कि ब्लॉक समिति में सूची तैयार करने में गड़बड़ी के कारण प्रक्रिया पर प्रश्नचिन्ह लग गया है.

दर्ज संख्या के मापदंड का पालन नहीं

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा युक्तियुक्तकरण के लिए बकायदा मापदंड निर्धारित किया गया है. इसमें बच्चों की दर्ज संख्या के आधार पर शिक्षकों की पदस्थापना के लिए संख्या का अनुपात तय किया गया है. इसी के आधार पर युक्तियुक्तकरण किया जाना था. लेकिन जिले में इसका पालन नहीं किया गया है. इसके चलते एकल शिक्षक और दर्ज संख्या के मापदंड से ज्यादा शिक्षकों के पदस्थापना हो गई है.

स्वामी आत्मानंद स्कूल में भर्ती के लिए साक्षात्कार

दुर्ग. जिले में नवीन संचालित 10 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में शिक्षकीय व गैर शिक्षकीय पदों पर प्रतिनियुक्ति के लिए आवेदन मंगाए गए थे, जिसमें 409 पात्र आवेदन पाए गए हैं. पात्र अभ्यर्थियों का दस्तावेज परीक्षण व साक्षात्कार आदर्श कन्या विद्यालय दुर्ग में किया जाएगा.

जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा ने बताया कि अंग्रेजी माध्यम के लिएु पात्र आवेदकों का दस्तावेज परीक्षण व साक्षात्कार 4 अगस्त के सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा. इसी प्रकार हिन्दी माध्यम के लिए पात्र आवेदकों का दस्तावेज परीक्षण व साक्षात्कार 6 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा. इस दौरान अभ्यर्थियों को अपने सभी शैक्षणिक व विभागीय मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा.

पेंशनर्स समाज का प्रथम वार्षिक अधिवेशन कल

दुर्ग. भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश का प्रथम वार्षिक अधिवेशन तीन अगस्त को आशीर्वाद भवन बैरनबाजार रायपुर में संपन्न होगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टंक राम वर्मा, मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, राजस्व,खेल एवं युवा कल्याण होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता वीरेंद्र नामदेव प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ करेंगे. विशेष अतिथि के रूप में नीलकंठ टेकाम, रिटायर्ड आईएएस,विधायक केशकाल तथा अनुराग पाण्डेय रिटायर्ड आईएएस उपस्थित रहेंगे.

अधिवेशन सुबह 11 बजे से सायं 6 बजे तक तीन सत्रों में आयोजित किया जा रहा है. अधिवेशन में मध्यप्रदेश पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49 परिशिष्ट 6 के विलोपन, अतिरिक्त पेंशन वृद्धि की आयु सीमा 80 वर्ष के स्थान पर 65वर्ष किए जाने तथा केंद्र के अनुरूप देय तिथि से महंगाई राहत की स्वीकृति जैसे सामयिक विषयों पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किए जाने की बात जिला अध्यक्ष बी के वर्मा कही है. इस वार्षिक अधिवेशन में दुर्ग जिले से 63 प्रतिनिधि शामिल होंगे.

आधे कपड़े उतार कर कंपनी के सामने प्रदर्शन

दुर्ग. वेतन विसंगति और कुप्रबंधन पर बोरई के स्ट्रक मेटल बिल्डिंग प्लांट के कर्मचारियों की नाराजगी जमकर फूटी शुक्रवार को नाराज कर्मचारी काम छोड़कर गेट पर पहुंच गए और विरोध स्वरूप आधे कपड़े उतारकर प्रदर्शन किया. आंदोलन की सूचना पर जिला प्रशासन व श्रम विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मध्यस्थता कराई. इसमें 15 दिन के भीतर सभी व्यवस्थाओं को सुधारने के आश्वासन पर कर्मचारी काम पर लौटे.

कर्मचारियों के आंदोलन के नेतृत्व कर रहे युकां नेता धर्मेश देशमुख ने बताया कि वेतन विसंगति के साथ अपर्याप्त स्वास्थ्य व सुरक्षा व्यवस्था और कार्य स्थल पर पानी व शौचालय की व्यवस्था की मांग प्लांट प्रबंधन से लंबे समय से की जा रही थी, लेकिन कंपनी प्रबंधन द्वारा लगातार टालमटोल किया जा रहा था. कर्मचारियों का आरोप है कि प्रबंधन द्वारा मांग करने वाले कर्मचारियों पर द्वेषवश अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा था. इससे कर्मचारियों की नाराजगी फूट पड़ी.

मौके पर जिला प्रशासन की ओर से पहुंचे डिप्टी कलेक्टर उत्तम ध्रुव व लेबर इंस्पेक्टर आशुतोष पांडे ने कर्मचारियों और प्रबंधन के बीच बैठक कराई. इसमें सभी मांग 15 सितंबर तक पूरा कर दिए जाने का भरोसा दिलाया गया. कर्मचारियों ने कहा कि मांग पूरी नहीं होने पर वृहद स्तर पर आंदोलन शुरू किया जाएगा. प्रदर्शन में आकाश सेन, जयंत देशमुख, राजू यादव, उमेश्वर यादव, नरेंद्र धनकर, दुष्यंत निषाद, बलराम कौशिक, मिनी यादव, डोमार देशमुख, करण घुघवारे, भोमराज प्रजापति मौजूद थे.

सूदखोर से लाखों की नगदी व दस्तावेज जब्त

दुर्ग. थाना मोहन नगर पुलिस ने सूदखोर के खिलाफ कार्रवाई की. इस कार्रवाई से जिले के अवैध सूदखोरों में हड़कंप मच गया. पुलिस के मुताबिक सूदखोर मनीष श्रीवास्तव के कब्जे से 10 लाख से अधिक की नकदी और स्टाप पेपर, इकरारनामा,चेक समेत अन्य दस्तावेज जब्त किए है.

थाना मोहन नगर टीआई केशव कोसले ने बताया कि लालचंद शर्मा ने शिकायत की थी. उसका चेक बाउंस कर उसे झूठे केश में फंसाकर मारपीट की. मामले में जांच की. सूदखोर आरोपी मनीष श्रीवास्तव के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया. आरोपी बिना लाइसेंस साहूकारी कर रहा था और पीड़ित को चेक बाउंस के केस में फंसाकर मारपीट भी की थी. आरोपी के पास से 10 लाख 75 हजार रुपए नकद, स्टाप पेपर, इकरारनामा और चेक जब्त किए गए. मामले में पीड़ितों की संया और बढऩे की आशंका है. दुर्ग पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

मारपीट करने वाले फरार दो आरोपी गिरफ्तार…

दुर्ग. पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. थाना वैशाली नगर और पाटन थाना क्षेत्र के दोनों आरोपी फरार थे.

एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि पहली घटना थाना वैशाली नगर क्षेत्र की है. महिला ने 10 फरवरी को शिकायत की. मोहल्ले के आरोपी परमजीत सिंह उर्फ गोल्डी ने शराब पीने के लिए उसके पति से पैसे मांगे. इंकार करने पर आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और पत्थर से हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाईं. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया. मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार किया. उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया.

दूसरी घटना थाना पाटन क्षेत्र की है. चंद्रशेखर देवांगन ने शिकायत की थी. 30 जुलाई को आरोपी सूर्यकुमार भारती नशे की हालत में उनकी दुकान में घुस गया और अश्लील गालियां देते हुए मारपीट करने लगा. विरोध करने पर दुकान मालिक और अन्य सहकर्मियों को भी आरोपी ने धमकाया और गाली-गलौज की. आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(2), 333 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया. न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया.

आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी को भेजा जेल

भिलाई. जामुल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ढौर निवासी किसान जुगल किशोर बंजारे की आत्महत्या मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी जमीन दलाल को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी प्रदीप यादव के खिलाफ कार्रवाई की. न्यायिक रिमांड पर भेजा है. मामले में फरार दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

जामुल टीआई राजेश मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2021 में ग्राम ढौर निवासी किसान जुगल किशोर बंजारे ने आर्थिक तंगी और उपचार के लिए अपनी पैतृक भूमि बेचने का निर्णय लिया था. उसने जमीन दलाल आरोपी प्रदीप यादव, इन्द्रजीत यादव और राहुल सिन्हा से 35 लाख रुपए में सौदा तय किया था.

आरोपियों ने कुछ राशि एडवांस दी और बाकी राशि देने और रजिस्ट्री कराने में टाल-मटोल करते रहे. साथ ही मृतक को जमीन किसी अन्य को न बेचने के लिए इकरारनामा भी कराया था. मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन की. 31 जुलाई सुपेला राजीव नगर निवासी मुख्य आरोपी प्रदीप यादव (33) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.

मानसिक प्रताड़ित होने पर उठाया आत्मघाती कदम

टीआई ने बताया कि लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित होने के चलते जुगल किशोर ने वर्ष 2024 में तीनों के नाम का सोसाइडल नोट लिखकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मर्ग जांच में सोसाइडल नोट की पुष्टि होने पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.