शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल के ड्रग्स केस में आरोपी मछली परिवार पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाइयां की जा रही है। इस बीच उनके करीबी मुकेश ठाकुर की मुसीबत भी बढ़ गई है।

मुकेश ठाकुर को नोटिस भेजकर किया तलब

दरअसल, क्राइम ब्रांच ने मुकेश ठाकुर को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए तलब किया है। मुकेश, मछली ब्रदर्स के आर्थिक नेटवर्क और ठेके की देखरेख करता था। मध्यप्रदेश के डैम्स में जिसके नाम से ठेके हैं उसकी वसूली की जिम्मेदारी भी मुकेश के पास है। इसका नाम जन सेवा और सामाजिक संगठनों से भी जुड़ा रहा है।

यासीन मछली और शाहवर ड्रग्स मामलाः ड्रग्स चैट सोशल मीडिया पर वायरल, लड़की को ड्रग्स ऑफर का खुलासा

हार्ड डिस्क से खुल सकते हैं राज

बया दें कि शरीक मछली के घर से बरामद हार्ड डिस्क और कॉल डिटेल से कई राज खुल सकते हैं। क्राइम ब्रांच स्विमिंग पूल पार्टियों और ड्रग्स नेटवर्क से जुड़ी हर हलचल की जांच में जुटी है। 

क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि करीब 10 दिन पहले क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि यासीन मछली के पास ड्रग्स है। जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने उसका पीछाकर गिरफ्तार किया। इस दौरान यासीन के पास से एक ग्राम ड्रग्स और एक पिस्टल मिली। पूछताछ में उसने अपने चाचा शाहवर का नाम बताया, शाहवर के पास से भी दो ग्राम ड्रग्स बरामद हुई थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H