पटना। पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। इस बार शो की थीम पूरी तरह से राजनीति (पॉलिटिक्स) पर आधारित होगी, जिसकी झलक खुद शो के होस्ट सलमान खान ने हाल ही में शो की अनाउंसमेंट के दौरान दी। सलमान इस बार एक राजनीतिक नेता के गेटअप में नजर आए, और उन्होंने बताया कि बिग बॉस 19 में पॉलिटिकल ड्रामा और सत्ता की जंग देखने को मिलेगी।

मनीष कश्यप को आया कॉल

जन सुराज नेता और यूट्यूबर मनीष कश्यप ने शुक्रवार रात अपने X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से एक ऑडियो क्लिप शेयर की जिसमें एक शख्स उन्हें बिग बॉस 19 में शामिल होने का ऑफर दे रहा है। ऑडियो में कॉल करने वाला खुद को “आदिल” बताता है और कहता है सर, मैं मुंबई से बोल रहा हूँ। हम लोग बिग बॉस की कास्टिंग करते हैं। आपके बोलने का तरीका बहुत अच्छा है, हम चाहते हैं कि आप शो में आएं इस पर मनीष जवाब देते हैं कि इस बारे में मिलकर बात करनी होगी। बातचीत के दौरान जब आदिल उनसे चुनाव लड़ने को लेकर पूछता है, तो मनीष जवाब देते हैं मैं चुनाव लड़ रहा हूँ।

तेज प्रताप को सलमान खान ने किया फोन?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव को भी बिग बॉस 19 में शामिल होने का न्योता मिला है। कहा जा रहा है कि खुद सलमान खान ने उन्हें कई बार फोन किया है। हालांकि, अभी तक न तेज प्रताप यादव और न ही बिग बॉस की टीम की ओर से इस खबर की पुष्टि की गई है। तेज प्रताप से जब इस बारे में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा मैं चुनाव लड़ूं या बिग बॉस में जाऊं, इसका फैसला चुनाव के बाद करूंगा। ऐसा माना जा रहा है कि वे वाइल्ड कार्ड एंट्री के ज़रिए शो में शामिल हो सकते हैं।

चुनावी रंग में रंगा बिग बॉस 19


इस बार का सीजन खास तौर पर बिहार के विधानसभा चुनाव के माहौल को भी ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बिग बॉस 19 की थीम “पॉलिटिक्स और रिवाइंड” होगी, जिसमें राजनीतिक ड्रामा, पावर प्ले, और नेतागीरी देखने को मिल सकती है।

विवादों में रहने वाले चेहरों पर मेकर्स की नजर


तेज प्रताप यादव और मनीष कश्यप दोनों ही हाल के महीनों में विवादों और सुर्खियों में रहे हैं। ऐसे में शो के मेकर्स इन चर्चित चेहरों को शो में लाकर टीआरपी बटोरने की योजना बना रहे हैं।