बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रत्ना पाठक शाह (Ratna Pathak Shah) कई बेहतरीन फिल्मों में कर चुकी हैं. लोगों को भी पर्दे पर उनकी एक्टिंग काफी पसंद आती है. हाल ही में उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि वो अपने उम्र को देखते हुए बालों को कलर नहीं करती हैं. इसकी सलाह उनके पति नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने उनको दी थी. हालांकि उनके इस फैसले ने उनके करियर पर भी काफी असर डाला है. उनको फिल्मों के ऑफर मिलने कम हो गए.

ऐसे बाल रखने का नहीं था प्लान

बता दें कि इंटरव्यू में अपने हेयर स्टाइल पर बात करते हुए रत्ना पाठक शाह (Ratna Pathak Shah) ने कहा- ‘ये हेयरस्टाइल रखने का मेरा कोई प्लान नहीं था. ऐसा नहीं कि मैंने इस पर बहुत सोचा था. सच कहूं तो कई बार मैं इनसे परेशान हो जाती हूं पर यह एक फायदेमंद आइडिया था. अगर आप जिंदगी में कुछ चीज होने से रोकना चाहते हैं तो आप इन चीजों के खिलाफ लड़ने की कोशिश करेंगे, तो मूर्ख दिखेंगे, ऐसा मेरा मानना है.’

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

एक्ट्रेस रत्ना पाठक शाह (Ratna Pathak Shah) को बाल सफेद रखने का आइडिया उनके पति नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने दिया था. इस बारे में उन्होंने बताया कि ‘नसीर का इसमें रोल है. उन्होंने मुझसे कहा कि बाल रंगना बंद कर दूं. मैं बता नहीं सकती कि इसमें कितनी राहत है. यह मुश्किल था, मुझे काम के ऑफर मिलने कम हो गए. मेल एक्टर्स जो मेरे ऑपोजिट काम कर सकते थे, वो आज तक बाल रंग रहे हैं. अब मैं दादी-नानी कैटिगरी में आ गई थी और अपनी फिल्मों में दादी-नानी को कितने ही रोल मिलते हैं. इन सबके बाद भी मुझे सफेद बालों में अच्छे रोल्स मिले. इसलिए मुझे लगता है कि एक्टर्स के लिए यह मानवीय चीज स्वीकार करनी जरूरी होती है.’

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

रत्ना पाठक शाह का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो रत्ना पाठक शाह (Ratna Pathak Shah) ने अपने फिल्मी करियर में कई फिल्मों में काम किया है. उन्होंने टीवी सीटकॉम ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ में भी कान किया है. इसके अलावा वो ‘गोलमाल 3’ (Golmaal 3) में भी नजर आ चुकी हैं. आखिरी बार उन्हें फिल्म ‘धक धक’ में देखा गया था.