योगेश पाराशर, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में व्यापारी की 5 साल की बच्ची के अपहरण का प्रयास हुआ है। हालांकि, टीचर की सूझबूझ के बाद आरोपी नाकामयाब हो गया और मौके से फरार हो गया। पुलिस CCTV फुटेज खंगालने में जुट गई है।

यासीन मछली और शाहवर ड्रग्स मामलाः ड्रग्स चैट सोशल मीडिया पर वायरल, लड़की को ड्रग्स ऑफर का खुलासा

बच्ची को घरेलू नाम से बुलाकर किडनैप करने की कोशिश

जानकारी के अनुसार नैनागढ़ रोड निवासी गल्ला व्यापारी रामरमन मित्तल की पांच साल की बेटी बंशिका यूकेजी कक्षा में पढ़ती है। जहां वह पास में ही भारती कटारे नामक शिक्षिका के यहां पढ़ने जाती है। हर दिन पिता या घर का सदस्य वंशिका को लेने और छोड़ने जाते हैं। लेकिन आज कोचिंग खत्म होने से 10 मिनट पहले एक अनजान व्यक्ति कोचिंग पर पहुंच गया। जहां उसने वंशिका का घरेलू नाम लेकर बुलाया। उसने कहा कि उसके पापा रामरमन मित्तल ने उसे लेने भेजा है। जिस पर शिक्षिका ने बच्ची से कहा कि अंकल को आप जानती है तो बच्ची ने मना कर दिया। 

विदेश से पंडित धीरेंद्र शास्त्री का संदेश, धाम को लेकर भ्रामक जानकारी से बचने की अपील, जानिए पूरा मामला

बदमाश की तलाश में जुटी पुलिस

इसके बाद शिक्षिका भारती कटारे ने कह दिया कि पहले उसके पापा से पूछ लेने दीजिए, तभी बच्ची को भेजेंगे। भारती फोन लगा पाती, इससे पहले ही बदमाश मौके से भाग निकला। शिक्षिका की सूझबूझ और सावधानी से वंशिका को बचा लिया। पिता को जानकारी मिली तो उसने इसे अपहरण का प्रयास बताकर कोतवाली थाने पहुंचकर आवेदन दिया। पुलिस अब इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई, जिससे बदमाश तक पहुंच सके।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H