आरा/दानापुर। दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। आरा और कुल्हड़िया स्टेशन के बीच अप लाइन पर चलती ट्रेन से गिरकर एक अग्निवीर जवान की मौत हो गई। मृतक की पहचान भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के असनी गांव, चंचल टोला निवासी 20 वर्षीय अभिजीत कुमार के रूप में की गई है। वह भारतीय सेना में अग्निवीर के रूप में तैनात था और जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पोस्टेड था। घटना की सूचना मिलते ही रेल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
आर्मी कैंटीन जा रहा था
परिजनों के अनुसार, अभिजीत 26 जुलाई को छुट्टी लेकर जम्मू-कश्मीर से अपने गांव आया था। 27 जुलाई की रात वह घर पहुंचा था। शुक्रवार सुबह वह घर से यह कहकर निकला कि वह दानापुर स्थित आर्मी कैंटीन जा रहा है। इसी दौरान रास्ते में यह हादसा हुआ। देर शाम रेल पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना परिजनों को दी।
हाल ही में हुई थी शादी
अभिजीत ने वर्ष 2022 में अग्निवीर योजना के तहत भारतीय सेना ज्वाइन की थी। परिवार में वह सबसे बड़ा बेटा था। उसकी हाल ही में शादी हुई थी। परिजनों के अनुसार, उसकी मां शोभा देवी, पत्नी पूजा कुमारी, छोटा भाई नीरज कुमार और बहन रिंकू कुमारी हैं।
गांव में शोक की लहर
अभिजीत के चचेरे भाई कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि परिवार में सभी उसकी सफलता पर गर्व करते थे। गांव में उसकी अंतिम यात्रा में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। जवान की असमय मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। रेल पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है कि यह दुर्घटना किन परिस्थितियों में हुई। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि अभिजीत ट्रेन से कैसे गिरा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें