आज पीएम मोदी का वाराणसी दौरा: इन 14 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण...

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे, जिसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है.

पीएम के आगमन पर उनका स्वागत काशी की परंपरा के अनुसार डमरू की थाप से किया जाएगा.

वहीं पीएम मोदी वाराणसी के सेवापुर के बनौला गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे.

 साथ ही वाराणसी में 2200 करोड़ की लागत की करीब 38 परियोजनाओं का लोकार्पण और 14 परियोजनाओं का शिलान्यास करने वाले है 

14 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

वाराणसी – भदोही फोरलेन (269.10 करोड़) 2: मोहनसराय – अदलपुरा आरोबी ( 42.22 करोड़) 3 : पीएसी रामनगर मल्टीपरपज हॉल (2.54 करोड़) 4 : कलिका धाम मंदिर का विकास ( 2.56 करोड़) 5 : सिंथेटिक हॉकी मैदान (4.88 करोड़) 6 : दुर्गाकुंड का जीर्णोद्धार ( 3.4 करोड़) 7 : काशी के 8 घाटों का निर्माण (22 करोड़)

शिलान्यास होने वाले मुख्य परियोजनाएं

पुलिस लाइन 32 बेड का नक्सल क्यूआरटी बैरक : अस्सी क्षेत्र में मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण : कुंडो और तालाबों का कायाकल्प : तीन सीटी फैसेलिटी सेंटर का निर्माण