सोहराब आलम/ मोतिहारी। पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप की सनसनीखेज घटना सामने आई है। आरोपियों ने न केवल छात्रा के साथ दुष्कर्म किया, बल्कि उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल भी किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो नाबालिगों समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

12 जुलाई को हुई थी घटना

पीड़िता के अनुसार 12 जुलाई को एक आरोपी नाबालिग के नवनिर्मित मकान में यह शर्मनाक वारदात अंजाम दी गई। तीनों आरोपियों ने छात्रा को अकेला पाकर जबरन उसके साथ गैंगरेप किया और पूरे घटनाक्रम का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। बीते गुरुवार रात पीड़िता के मोबाइल पर वह वीडियो भेजा गया, जिससे वह घबरा गई और परिजनों को पूरी बात बताई। इसके बाद शुक्रवार को परिजनों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।

तीनों आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

घटना की जानकारी मिलते ही सिकरहना एसडीपीओ उदय शंकर के नेतृत्व में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन स्थानों पर छापेमारी की। छापेमारी में झरौखर थाना क्षेत्र के भंगहा गांव निवासी सन्नी सिंह और दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से एक आरोपी घोड़ासहन बाजार का रहने वाला है।

एफएसएल टीम ने साक्ष्य

घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया। टीम ने मौके से जरूरी साक्ष्य जुटाए और पीड़िता द्वारा घटना के वक्त पहने गए कपड़े भी जब्त कर जांच के लिए भेजे। पुलिस अब पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवा रही है और जल्द ही उसका बयान न्यायालय में दर्ज कराया जाएगा।

https://lalluram.com/agneeveer-soldier-dies-after-falling-from-train-in-danapur