वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की. ये राशि किसानों के खाते में ट्रांसफर की गई है. वहीं इसके बाद पीएम ने दिव्यांगों और बुजुर्गों को सहायक उपकरण भी वितरित किए. इसके अलावा पीएम मोदी ने काशी को 2200 करोड़ रुपये की सौगात दी. जिसमें 52 परियोजनाओं लोकार्पण-शिलान्यास किया. 600 करोड़ की 14 परियोजना का लोकार्पण और 1600 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास पीएम मोदी ने किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम ने सभी हितग्राहियों को बधाई दी. साथ ही पीएम ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि ‘मैं बहुत तकलीफ से भर गया था. बेटियों के सिंदूर पर बदला लेने का वचन लिया था. महादेव के आशीर्वाद से ऑपरेशन सिंदूर संभव हुआ है. बेटियों से किया वचन मैंने पूरा किया है. भोलेनाथ और मां गंगा को प्रणाम.’
इसे भी पढ़ें : ‘बिजली विभाग को दुरुस्त करके ही रहूंगा…’, बारिश में बिना छाता, बिना एस्कॉर्ट निकले ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा, भ्रष्ट लाइनमैन को किया बर्खास्त
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार काशी आया हूं- पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार काशी आया हूं. बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हमला हुआ था. 26 निर्दोष लोगों की हत्या की गई थी. आतंकियों ने पर्यटकों का धर्म पूछ-पूछकर हत्याएं की थी. जिसके बाद ऑपरेशन सिंदूर के जरिए दुश्मनों से बदला लिया गया.
पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर जवानों के पराक्रम का वह पल और आज किसानों को प्रणाम करने का अवसर, आज यहां एक विराट किसान उत्सव का आयोजन हो रहा है, देश के 10 करोड़ किसान भाई-बहनों के खातों में 21 हजार करोड़ रुपये PM किसान सम्मान निधि के रूप में भेजे गए हैं और जब काशी से धन जाता है तो वह अपने आप प्रसाद बन जाता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें