महराजगंज। उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीन लोगों की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन चल रही है।

एक युवक की हालत गंभीर

यह पूरा मामला जिले के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र का है। जहां, सेमरा चंदौली के पास दो बाइकों की जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गए। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

READ MORE: सावन में बाबा विश्वनाथ के दर्शन नहीं कर पाया..! पीएम मोदी ने आखिर मंच से क्यों कही ये बात?

घटना की सूचना मिलते ही डीएम और एसपी मौके पर पहुंची। उन्होंने मृतकों के परिजनों को मदद का भरोसा दिया। मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। परसा खुर्द निवासी तबारक, परतावल धरमनता टोला निवासी राजन और आनंद चौहान के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों बाइकों की रफ्तार काफी तेज थी।