देव चौहान, भोजपुर। रायसेन जिले के गौहरगंज उप जेल में पॉक्सो एक्ट में सजा काट रहे कैदी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। उसका शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वहीं परिजनों ने जेल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

आसाराम के बेटे नारायण साईं से पत्नी ने मांगा तलाक, इंदौर के फैमिली कोर्ट में हुआ पेश, 4 सितंबर को होगी अगली सुनवाई

दरअसल, 22 वर्षीय कैदी तिलक सिंह शाक्या रेप पॉक्सो एक्ट में सजा काट रहा था। वह आठ महीने से जेल में बंद था। शनिवार को किचन में उसने अपने लोअर का फंदा बनाया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आनन-फानन में उसे औबेदुल्लागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद अस्पताल के बाहर परिजन न्याय की गुहार लगाते हुए रोते-बिलखते रहे।

प्रेमिका की हत्या: शादीशुदा मुस्लिम युवक ने बेरहमी से गला रेतकर उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

परिजनों ने जेल प्रबंधन पर 12 हजार मांगने के और कैदी की हत्या करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का आरोप है कि जेल में मुलाकात के दौरान तिलक ने उन्हें बताया था कि जेल में उससे पैसों की मांग की जा रही है। पैसे नही देने पर उसके साथ मारपीट की जाती है।

इलाज कराने गए मरीज से मारपीट: डॉक्टर के कर्मचारियों ने दौड़ा-दौड़कर लोहे के पाइप से पीटा, Video Viral

वहीं जेलर यशवंत शिल्पकार ने सभी आरोपों को निराधार बताया है। लेकिन इस घटना ने जेल प्रबंधन की सुरक्षा के दावों की पोल खोलकर रख दी है। जेल के अंदर कैदी का फांसी लगाने की घटना ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H