WhatsApp Call Reminder: व्हाट्सएप पर अब कोई कॉल नहीं होगी मिस...
दुनिया की सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप WhatsApp दो नए फीचर लेकर आ रहा है.
ये फीचर्स खास तौर Telegram, Snapchat और Jack Dorsey का नए ऐप BitChat को टक्कर देने के लिए लाए जा रहे हैं.
इसके अलावा यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए लाने की तैयारी की जा रही है.
कॉल रिमाइंडर फीचर
अगर आप किसी कॉल का जवाब नहीं दे पाते हैं, तो इसमें आपको मिस्ड कॉल के लिए रिमाइंडर सेट करने के ऑप्शंस मिलेंगे. आप 2 घंटे बाद, 8 घंटे बाद, 24 घंटे बाद और Custom पर सेट कर सकेंगे.
Instagram और Facebook से प्रोफाइल फोटो इम्पोर्ट करें
WhatsApp एक और नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. जिसमें यूजर्स अपने Instagram या Facebook अकाउंट से डायरेक्ट प्रोफाइल फोटो इम्पोर्ट कर सकेंगे.
अब आप डायरेक्ट Instagram या Facebook से फोटो सेलेक्ट करके WhatsApp पर अपनी प्रोफाइल फोटो अपडेट कर सकेंगे.
ये दोनों फीचर्स फिलहाल टेस्टिंग फेज में हैं. आने वाले कुछ हफ्तों या महीनों में इन्हें सभी यूजर्स के लिए शुरू किया जा सकता है.
Shweta Tiwari Vs Shweta Gulati: श्वेता तिवारी की नाक में दम करने वाली ये एक्ट्रेस है बेहद ग्लमैरस, 46 साल की उम्र में ढाती हैं कहर