गुजराती फिल्म ‘वश विवश 2’ (Vash Vivash 2) का हिंदी ट्रेलर रिलीज हुआ है. इस फिल्म में डर और शैतानी ताकतों की नई कहानी दिखाई जाएगी. ये फिल्म गुजराती फिल्म ‘वश विवश’ का सिक्वल है. इस फिल्म का हिन्दी में भी रीमेक बन चुका है. साल 2024 में ही एक्टर अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’ आई थी.

वशीकरण के जरिए दिखा डरावना मंजर
बता दें कि सामने आए फिल्म ‘वश विवश 2’ (Vash Vivash 2) का हिंदी ट्रेलर में देखा जा सकता है कि एक स्कूल की कुछ लड़कियां वशीकरण के प्रभाव में आकर छत से कूद जाती हैं. जिसके बाद वो किसी प्रताप अंकल को खोजने की बात कह रही हैं. आगे स्कूल की लड़कियां वशीकरण के प्रभाव में लोगों को मारती हैं. एक-दूसरे पर गोली चलाती हैं. फिर एक शख्स और स्कूल में आता है जो बताता है कि ये लड़कियां वशीकरण की शिकार हो चुकी है. इस मुश्किल से निकलना भी नामुमकिन है.
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
इसके बाद वही शख्स एक बूढ़े आदमी के पास जाता है, जो जंजीरों से बंधता है.वह आदमी, उसे बूढ़े से पूछता है, ‘तुम्हारी तरह और कितने लोग हैं जो वशीकरण जानते हैं?’ इस पर वह बूढ़ा एक खौफनाक हंसी हंसता है. क्या इस वशीकरण से वो लड़कियां बाहर आ पाएंगी? इस वशीकरण का मकसद क्या है? यही सब फिल्म में जाएगा.
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
कब रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि फिल्म ‘वश विवश 2’ (Vash Vivash 2) 27 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को कृष्णदेव याज्ञनिक ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में जानकी बोडीवाला, हितू कनोड़िया, मोनल गज्जर, चेतन दाय, प्रेम गांधवी और हितेन कुमार लीड रोल में दिखाई देने वाले हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक