जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ के जांजगीर चाम्पा जिले में दिनदहाड़े 11 लाख 80 हजार रुपये की लूट की वारदात पुलिस की जांच में फर्जी निकली. पुलिस ने अमानत में खयानत करने वाले अकाउंटेंट दीपेश देवांगन को गिरफ्तार कर लिया है.


जानकारी केअनुसार, आरोपी दीपेश की शादी दो से तीन महीने पहले हुई थी, जिसमें उसने कर्जा लेकर करीब 10 लाख रुपए खर्च कर दिए थे. इसी कर्ज को चुकाने के लिए पैसा देखकर उसकी नियत बिगड़ गई और उसने लूट की झूठी कहानी रची.

बता दें कि शुक्रवार को करीब 12 बजे बम्हनीडीह थाना क्षेत्र के छड़ सीमेंट व्यापारी ने अपने अकाउंटेंट दीपेश देवांगन को 11 लाख 80 हजार रुपए बैंक में जमा करने को भेजा, लेकिन रास्ते में ही दीपेश की नियत बिगड़ गई. वह बैंक न जाकर सारागांव चोरिया चला गया. वहां घर में उसने पैसे से भरा थैला अलमारी में रखा और वापस मुख्य रोड में आकर उसने अपने मालिक को फोन लगाकर लूट की जानकारी दी.

आनन-फानन में व्यापारी वहां पहुंचा और उसे लेकर थाने पहुंचे . पहले तो आरोपी पुलिस को गुमराह करता था. लेकिन सख्ती से पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें