रायपुर. छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मुद्दा को लेकर सियासत गरमाई हुई है. इस बीच रायपुर उत्तर से भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने धर्मांतरण को लेकर भड़काऊ बयान दिया है. उन्होंने खुलेआम धमकी देते हुए कहा कि जो प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराएगा, उसे मारपीट कर भगाया जाएगा. इस बयान को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने तीखा हमला किया, उनका कहना है कि क्या बीजेपी के पास सेना की कमी हो गई है, जो अब भगवान जगन्नाथ का सहारा लेना पड़ रहा है. 

बता दें कि शनिवार सुबह एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए विधायक पुरंदर मिश्रा ने धर्मांतरण करने वालों को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि जो प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराएगा, पीटा जाएगा. राम सेना के साथ अब हमारी जगन्नाथ सेना भी है. धर्म परिवर्तन कराने वालों को प्रदेश से मारपीट कर भगाया जाएगा. हालांकि मतांतरण की घटनाएं कम, अफवाहें ज्यादा. जगन्नाथ सेना में हर क्षेत्र से एक प्रतिनिधि नियुक्त किया जाएगा.

पीसीसी चीफ बैज ने विधायक मिश्रा के बयान पर उठाया सवाल

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सवाल उठाया कि बीजेपी के पास पहले से ही बजरंग दल, आरएसएस, हिंदू सेना और न जाने कितनी सेना है. क्या ये सब कम पड़ गए जो अब भगवान जगन्नाथ के नाम पर सेना बना ली है? इस तरह की सेना खड़ी कर भाजपा जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटकाना चाहती है, बीजेपी चाहे हजारों सेना बना ले, लेकिन इन सभी घटनाओं से जनता के सामने बीजेपी बेनकाब हो चुकी है. 

गृह मंत्री विजय शर्मा पर भी कांग्रेस का हमला

बजरंग दल द्वारा कानून-व्यवस्था को अपने हाथ में लेने की घटनाओं को लेकर कांग्रेस ने राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा पर भी निशाना साधा। दीपक बैज ने कहा कि क्या बीजेपी के अनुसांगिक संगठनों को दादागिरी और दंगा करने की खुली छूट दे दी गई है? क्या ये संगठन कानून से ऊपर हैं?

बैज ने कहा कि गृह मंत्री को ऐसे असामाजिक तत्वों पर तत्काल सख़्त कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि देश में कानून व्यवस्था बनी रहे, लोगों में भय का माहौल समाप्त हो.