चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में बदमाशों में पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है। अपराधी लोगों में खौफ फैलाने से पहले एक बार भी नहीं सोचते। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां देर रात कुछ बदमाश गलियों में तलवार लहराते हुए घूमते रहे। इतना ही नहीं, उन्होंने इसका एक वीडियो बनाकर अपलोड भी किया। जिसके बाद पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला आजाद नगर थाना क्षेत्र का है।

जेल में कैदी ने लगाई फांसी, रेप केस में 8 महीने से काट रहा था सजा, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक,  मुसाखेड़ी में यश, दीपक और राहुल नामक युवक अपने साथी के साथ तलवार लेकर क्षेत्र में घूमते हुए नजर आए। जिनकी रील सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुई। पुलिस ने पूरे मामले में संज्ञान लिया और चारों युवकों को गिरफ्तार किया। जिनका थाने में माफी मांगने का वीडियो भी सामने आया है। 

इलाज कराने गए मरीज से मारपीट: डॉक्टर के कर्मचारियों ने दौड़ा-दौड़कर लोहे के पाइप से पीटा, Video Viral

वीडियो में बदमाशों ने घटना को अंजाम देना गलती बताया। साथ ही कहा कि अब दोबारा वे ऐसी वारदात नहीं करेंगे। पुलिस ने इस मामले पर आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की है। लेकिन शहर में चलाए जा रहे अभियान के बाद इस तरह के मामले सामने आना प्रशासन की कार्रवाई पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H