चमोली. विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना के डेम साइट पर भूस्खलन हुआ है. जहां काम कर रहे मजदूर मलबे की चपेट में आने से 8 लोग घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें- सोनप्रयाग-गौरीकुण्ड के बीच श्री केदारनाथ मार्ग खुला, पैदल आवागमन शुरू
बता दें कि पूरी घटना ज्योतिर्मठ के हेलंग की है. जहां विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना का काम चल रहा है. मजदूर काम कर रहे थे, इसी दौरान भूस्खलन हुआ और मजदूर मलबे की चपेट में आ गए. जिसके बाद प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलवाकर सभी को बाहर निकलवाया और इलाज के लिए भेजा.
इसे भी पढ़ें- उत्तराखंड में जमकर बरसेंगे बादल: कई जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट, उत्तरकाशी में बाढ़ की चेतावनी
मिली जानकारी के अनुसार, 8 घायल मजदूरों में से 4 लोगों का टीएचडीसी चिकित्सालय में इलाज चल रहा है. वहीं गंभीर रूप से घायल 2 लोगों का इलाज स्वामी विवेकानंद अस्पताल पीपलकोटी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें