भोपाल। मानसून सत्र के दौरान संसद भवन के अंदर जमकर सियासी हंगामा मचा हुआ है। एक तरफ जहां विपक्ष आरोपों की बौछार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर सरकार इसका बेबाकी से जवाब दे रही है। इस बीच एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने सियासी हलकों में हलचल मचा दी। यह तस्वीर थी मध्य प्रदेश के दो पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और दिग्विजय सिंह की।
दरअसल, शुक्रवार को सदन के बाहर अचानक केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की मुलाकात दिग्विजय सिंह से हो गई। इस दौरान दोनों धुरंधरों ने बेहद आत्मीयता से एक-दूसरे से मुलाकात की और खिलखिला उठे।
इस दौरान पत्रकारों को देख शिवराज सिंह ने कहा, “हम दिल से मिलते हैं, भले विचार अलग-अलग है।” बता दें कि एक बार ऐसा भी अवसर आया है जब शिवराज सिंह चौहान और दिग्विजय सिंह 1991 में एक साथ लोकसभा का चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे। गौरतलब है कि दोनों दिग्गज एक-दूसरे के धुर विरोधी हैं। लेकिन जब आपस में मिलते हैं, बेहद हंसी-ख़ुशी से मिलते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें