देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को कृषक संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां उन्होंने किसान भाई-बहनों को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी के द्वारा बनारस से ‘पीएम किसान सम्मान निधि योजना’ की 20वीं किस्त का देशभर के लाभार्थी किसानों को DBT के माध्यम से वितरण किया गया.

प्रदेश के लगभग 8.28 लाख किसानों को इस योजना के अंतर्गत 184.25 करोड़ रुपये की राशि उनके खातों में हस्तांतरित की गई है. इसके लिए सीएम धामी प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार और अभिनंदन किया.

इसे भी पढे़ं : ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार काशी आया हूं… पीएम मोदी बोले- बेटियों के सिंदूर का बदला लेने का वचन लिया था, महादेव की कृपा से वह पूरा हुआ

इस महत्वपूर्ण योजना के माध्यम से देश के करोड़ों अन्नदाताओं को प्रत्यक्ष आर्थिक सहायता मिल रही है. राज्य सरकार भी किसानों की आमदनी बढ़ाने और कृषि क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है. एप्पल मिशन और कीवी मिशन के माध्यम से पर्वतीय क्षेत्रों में उद्यानिकी को बढ़ावा मिल रहा है साथ ही किसानों को तीन लाख रुपये तक का ऋण बिना ब्याज उपलब्ध कराया जा रहा है.