कुर्सी की पेटी बांध लीजिए… ये आवाज बहुत जल्द एक बार फिर लोगों के कान में गूंजेगी. 8 महीने के इंतजार के बाद एक बार फिर से अलीगढ़ एयरपोर्ट में उड़ान शुरू करने की तैयारी शुरू हो गई है. फ्लाई बिग एयरलाइंस अगस्त के अंतिम तक हवाई सेवाएं शुरू कर सकती है. जो अलीगढ़ और उसके आसपास के क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधाजनक साबित होगी.
इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में ‘विकास’ की दुर्दशा: शिक्षा के नाम पर ‘मौत’ बांटने की तैयारी, जर्जर छत का मलबा गिरने से छात्र की हालत नाजुक, कब जागेगा ‘बेशर्म’ सरकार का ‘निकम्मा’ सिस्टम?
बता दें कि फ्लाई बिग एयरलाइंस न सिर्फ अलीगढ़, बल्कि लखनऊ, आजमगढ़ और अय़ोध्या जैसे कई शहरों में अपनी हवाई सेवाएं शुरू करने की प्लानिंग की है. जिसके लिए कंपनी ने डीजीसीए से अनुमति मांगी है. अनुमति मिलते ही कंपनी अपनी सेवाएं यात्रियों के लिए शुरू कर देगी. अंतिम बार अलीगढ़ एयरपोर्ट में घने कोहरे के कारण दिसंबर भी फ्लाइटें रद्द की गई थी.
इसे भी पढ़ें- ‘जान से मारकर ड्रम में भर दूंगी’… पराए मर्द के लिए महिला ने पति को धमकाया, युवक ने डर के मारे प्रेमी से करा दी शादी, जानिए बीवी से ‘बला’ बनने तक की कहानी
एयरपोर्ट के प्रभारी अधिकारी का कहना है कि कंपनी ने डीजीसीए में अनुमति के लिए आवेदन कर दिया है और उम्मीद है कि अगस्त के आखिरी हफ्ते तक हवाई सफर शुरू कर दिया जाएगा. फिलहाल इस कंपनी की सेवाएं भोपाल, रीवा औऱ खजुराहो रूट में दी जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें