गाजियाबाद से एक अजब मामला सामने आया है. जहां पर सरेराह एक परिवार का तमाशा बन गया. यहां पर एक रेस्टोरेंट में उस समय ड्रामा हो गया जब एक महिला ने अपने पति को प्रेमिका के साथ दाल मखनी खाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. गुस्साई पत्नी ने पति से कहा कि घर पर तो सब्जी में नमक कम बताता है और यहां दाल मखनी का स्वाद ले रहा है.
पत्नी को देख पति मौके से भाग निकला. लेकिन प्रेमिका को महिला और उसके परिजनों ने बीच सड़क पर पकड़कर पीट दिया. देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की. पति-पत्नी माता मोहल्ले के निवासी हैं, जबकि प्रेमिका भोजपुर की रहने वाली बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें : ‘सब अरुण की गलती है और’… छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, हाथ में लिखी वजह, जानिए ब्लैकमेलिंग से लेकर मौत तक की कहानी
बता दें कि इन दिनों ऐसे मामले आए दिन सामने आ रहे हैं. जहां पति-पत्नी एक दूसरे को ही धोखा देने में लगे हुए हैं. हाल ही में हापुड़ से एक मामला सामने आया था, जहां पर पत्नी अपने आशिक से साथ एक होटल में मौज कर रही थी. पति उस होटल में अपने परिजनों के साथ पहुंचा और पत्नी को रंगे हाथों पकड़ा. वहीं लोगों को देख महिला का आशिक होटल की बालकनी से ही कूदकर भाग गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक