रायपुर। दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. प्रचार करने वालों में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से लेकर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छग कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया मोर्चा सम्हालेंगे.

कांग्रेस की ओर से जारी की गई स्टार प्रचारकों की सूची में एआईसीसी प्रभारी छत्तीसगढ़ मोहन मरकाम, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष छत्तीसगढ़ डॉक्टर चंदन यादव, सचिव एआईसीसी डॉक्टर अरुण और राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला कांग्रेस सुष्मिता देव, सांसद राज बब्बर, नवजोत सिंह सिद्धू, एआईसीसी संचार विभाग अध्यक्ष रणदीप सिंह सुरजेवाला, ज्योतिरादित्य सिंधिया, भक्त चरण दास, नगमा मोरारजी, टी एस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, कवासी लखमा, डॉक्टर शिव कुमार डहरिया, रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर, उमेश पटेल, जयसिंह अग्रवाल, अनिला भेड़िया, गुरु रूद्र कुमार, प्रेम सिंह, अमरजीत भगत, राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा, लोकसभा सांसद दीपक बैज, प्रदेश अध्यक्ष महिला कांग्रेस फूलो देवी नेताम, लखेश्वर बघेल, रेख चंद, विक्रम मंडावी, संतराम नेताम, चंदन कश्यप, शिशुपाल शोरी, मनोज मंडावी और अनूप नाग शामिल हैं.

भीमा मंडावी की मौत के बाद हो रहा उपचुनाव

दंतेवाड़ा विधानसभा के लिए 23 सितंबर को मतदान होगा, 27 सितंबर को मतगणना के बाद नतीजे आएंगे. 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भीमा मंडावी ने कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा को पराजित किया था. लेकिन लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान नक्सली हमले में भीमा मंडावी की मौत के बाद हो रहे अब उपचुनाव किया जा रहा है. भाजपा ने जहां भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी को मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने पिछले चुनाव की तरह दिवंगत कांग्रेस नेता महेंद्र कर्मा की पत्नी देवती कर्मा को फिर से मौका दिया है. भाजपा और कांग्रेस के अलावा इस सीट पर बसपा, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे), भाकपा, राकांपा, आप, गोगपा ने भी अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं.