IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप ने तीसरे दिन अपनी बल्लेबाजी से सबको चौंका दिया। नाइटवॉचमैन के रूप में भेजे गए आकाश दीप ने धैर्य और कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 66 रनों की शानदार पारी खेली। यह उनके टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक भी रहा। इस बेहतरीन इनिंग की बदौलत उन्होंने न सिर्फ भारत को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया, बल्कि खुद को भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों की खास लिस्ट में भी शामिल कर लिया है।
2011 के बाद नाइटवॉचमैन के रूप में फिफ्टी लगाने वाले पहले भारतीय
आकाश दीप की यह पारी ऐतिहासिक इसलिए भी है क्योंकि वह साल 2011 के बाद नाइटवॉचमैन के तौर पर 50 से अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह कारनामा लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने किया था, जिन्होंने 2011 में 84 रनों की पारी खेली थी। 14 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद यह उपलब्धि दोहराना अपने आप में बड़ी बात है।
कोहली-सचिन के क्लब में हुए शामिल
ओवल टेस्ट में आकाश दीप 66 रन बनाकर पवेलियन लौटे, इसी के साथ वह पिछले 25 वर्षों में नंबर-4 की पोजिशन पर बल्लेबाज़ी करते हुए 50 या उससे अधिक रन बनाने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए। इससे पहले यह उपलब्धि सिर्फ सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और शुभमन गिल ने हासिल की थी। उनकी यह पारी तब आई जब भारत ने दूसरी पारी में जल्दी दो विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 107 रनों की अहम साझेदारी की, जिससे टीम इंडिया ने तीसरे दिन लंच तक तीन विकेट पर 189 रन बना लिए और कुल बढ़त 166 रनों की हो गई।
घर से बाहर टेस्ट सीरीज में हासिल की ये दुर्लभ उपलब्धि
ओवल में बल्ले से चमकने के साथ आकाश दीप ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। वह अब टेस्ट क्रिकेट इतिहास में तीसरे ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने विदेशी टेस्ट सीरीज में एक ही दौरे पर 10 विकेट लेने के साथ 50+ रन की पारी भी खेली हो। इससे पहले यह कारनामा इरफान पठान ने एक बार और रविचंद्रन अश्विन ने दो बार किया था।
गेंद और बल्ले दोनों से कमाल
टेस्ट क्रिकेट में अक्सर गेंदबाजों से सिर्फ बॉलिंग की उम्मीद की जाती है, लेकिन आकाश दीप ने यह साबित कर दिया कि जरूरत पड़ने पर वह बल्ले से भी बड़ा योगदान दे सकते हैं। उनका यह प्रदर्शन न सिर्फ उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा बल्कि भारतीय टीम को एक ऑलराउंड विकल्प के रूप में भी मजबूती देगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H