रायपुर. धर्मांतरण और मानव तस्करी के मामले में NIA कोर्ट से जमानत मिलने के बाद आज जेल से केरल के दो नन रिहा हुए. रिहाई के बाद नन को प्रणाम करते केरल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखरन की तस्वीर कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर जारी की है और भारतीय जानता पार्टी को गिरगिट बताया है. कांग्रेस ने भाजपा पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी केरल में ईसाइयों के वोट की राजनीति और छत्तीसगढ़ में धर्म के नाम पर सामाजिक नफरत फैलाने का काम कर रही.

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, केस टिका भी नहीं, दो दिन में ही बेल मिल गया. ये बीजेपी का दोगलापन है. केरल में स्वार्थ की राजनीति के चलते मामले का विरोध कर रहे हैं और यहां कार्रवाई को सही कह रहे. इन्हें सिर्फ वोट से मतलब है. ये स्थिति है इनकी. इन्हें पता ही नहीं है कहां विरोध करना है और कहां सपोर्ट करना है.

बघेल ने कहा, गाय के मामले में भाजपाई यहां विरोध करते हैं, नार्थ ईस्ट और गोवा में चुप हो जाते हैं. किरेन रिजिजू खुद कहते हैं कि मैं बीफ खाता हूं. इस पर क्या स्टैंड है बीजेपी का ?