मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद चमोली में ज्योतिर्मठ के आपदा प्रभावित क्षेत्र के स्लोप स्टेबलाईजेशन कार्य योजना के लिए रुपये 516 करोड़ की योजना स्वीकृत करते हुए प्रथम किस्त के रूप में 40 करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त किए जाने का अनुमोदन प्रदान किया है.
मुख्यमंत्री ने केन्द्र पोषित जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत गतिमान कार्यो के लिए भारत सरकार से केन्द्रांश के रूप में प्राप्त होने वाली धनराशि की प्रत्याशा में पुनर्विनियोग के माध्यम से 200 करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त किए जाने की भी स्वीकृति प्रदान की है. मुख्यमंत्री ने राज्य के नगर निकायों में 52 स्थलों में ‘‘देवभूमि रजत जयंती पार्क’’ का निर्माण किये जाने के लिए 40.49 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत किए का अनुमोदन प्रदान किया है.
इसे भी पढ़ें : अगस्त अपने साथ आफत लायाः विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना डेम साइट पर भूस्खलन, 8 मजदूर…
मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड पेयजल निगम द्वारा self of project के अन्तर्गत नाबार्ड, राज्य सेक्टर, ई.ए.पी., रिंग फेसिंग इत्यादि कार्यक्रमों के लिए उत्तराखण्ड पेयजल निगम को 3 करोड़ 50 लाख और उत्तराखण्ड जल संस्थान को 1 करोड़ 50 लाख की धनराशि अवमुक्त किये जाने के लिए अनुमोदन प्रदान किया है. मुख्यमंत्री ने राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद टिहरी गढ़वाल के विधानसभा क्षेत्र नरेन्द्र नगर में मुनि की रेती स्थित रामझूला सेतु के स्ट्रेंथनिंग और सुरक्षात्मक कार्य के लिए 11 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत किये जाने का भी अनुमोदन दिया है.
दूसरी तरफ, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य सरकार और राज्य स्वायत्त निकायों/उपक्रमों के उन कर्मचारियों को, जो पांचवें और छठे केन्द्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार लागू वेतन बैंड/ग्रेड वेतन में अपने वेतन एवं भत्ते आहरित कर रहे हैं, को उन्हें स्वीकार्य मंहगाई भत्ते की मौजूदा दर को दिनांक 01 जनवरी, 2025 से क्रमशः पांचवें वेतनमान को 455 प्रतिशत से बढ़ाकर 466 प्रतिशत और छठे वेतनमान को 246 प्रतिशत से बढ़ाकर 252 प्रतिशत प्रतिमाह किये जाने के लिए अनुमोदन प्रदान किया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें