मुजफ्फरपुर। जिले में किराना व्यवसायी की हत्या कर दी गई। मृतक उमेश साह स्थानीय सस्ता किराना नाम से दुकान चलाते थे और पिछले 10 वर्षों से फसियरवा चौक पर किराए पर रहते थे। परिजनों ने बताया कि रात करीब 12 बजे उन्हें फोन आया, जिसके बाद वे घर से निकले और फिर मृत पाए गए। पत्नी गीता देवी ने बताया कि उनके पति से पड़ोसी प्रिंस ने 10 लाख रुपये उधार लिए थे। जब उमेश ने पैसे मांगे, तो बदमाशों ने उन्हें मार डाला। हत्या के बाद मृतक की चेन और मोबाइल भी छीन लिए गए।

हत्या की साजिश रची

परिजनों का आरोप है कि शिवनाथ साह और उनके बेटे प्रिंस ने हत्या की साजिश रची। उमेश को चचेरे भाई संजय के अनुसार अजीत कुमार ने यह कहकर बुलाया कि पास की दुकान में चोर घुस आया है। कुछ देर बाद अजीत ने फोन कर कहा कि उमेश को करंट लग गया है, लेकिन परिवार वालों का दावा है कि हत्या को दुर्घटना दिखाने की साजिश की गई।

प्रिंस के घर के पास प्रदर्शन किया

मृतक के भाई महेश साह ने भी हत्या की बात कही और बताया कि आरोपी फरार हैं। वहीं ग्रामीणों और मृतक के परिजनों ने मुख्य आरोपी प्रिंस के घर के पास प्रदर्शन किया।

दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष

घटना की सूचना मिलने पर पानापुर करियात थानाध्यक्ष साहुल कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल से सटे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। डीएसपी सुचित्रा कुमारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और एफएसएल की टीम ने भी जांच की है। प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है।

आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा

ग्रामीण एसपी राजेश कुमार सिंह प्रभाकर ने कहा कि परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच हर एंगल से की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।