मुजफ्फरपुर। जिले के करजा थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़कागांव में शनिवार शाम उस वक्त सनसनी फैल गई जब अज्ञात अपराधियों ने गैस एजेंसी संचालक अभिनव कुमार उर्फ धीरज को गोली मार दी। अपराधियों ने लूटपाट के दौरान विरोध करने पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें एजेंसी संचालक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चार बाइक से पांच अपराधी घटनास्थल पर पहुंचे। इनमें से तीन बाहर खड़े होकर रेकी कर रहे थे, जबकि दो अंदर एजेंसी में घुस गए। उन्होंने संचालक अभिनव से पैसा मांगा। जब अभिनव ने विरोध किया, तो दोनों अपराधियों ने उस पर गोली चला दी। करीब आधा दर्जन राउंड फायरिंग हुई, जिसमें दो गोली सीधे अभिनव को लगी।
निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया
गोली की आवाज और शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और घायल अभिनव को तुरंत बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कितने रुपये की लूट हुई।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना पर करजा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।
गिरफ्तारी की जाएगी
ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने कहा कि अपराधियों के भागने की दिशा में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। फुटेज से अपराधियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
प्रत्यक्षदर्शी का बयान
एजेंसी कर्मी जोगिंदर तिवारी ने बताया कि हमलावरों में दो मास्क लगाए हुए थे जबकि बाहर खड़े तीनों के चेहरे खुले थे। घटना सुनियोजित प्रतीत होती है, क्योंकि हमलावर पहले से रेकी कर रहे थे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें