देहरादून. धामी सरकार ने 2022 बैच के 4 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. जारी आदेश के मुताबिक, राहुल आनंद (IAS-2022) को संयुक्त मजिस्ट्रेट, देहरादून की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं रामचन्द्र सेठ (IAS-2022) को संयुक्त मजिस्ट्रेट, रुड़की नियुक्त किया गया है.

इसे भी पढ़ें- होटल में जिस्म का सौदाः 8 महिला और 5 पुरुष मौज करने में थे मस्त, पुलिस ने दबोचा, जानिए हवस के खेल का कैसे हुआ भंडाफोड़…

इसके अलावा दीक्षिता जोशी (IAS-2022) को संयुक्त मजिस्ट्रेट, पौड़ी के पद पर तैनात किया गया है. गौरी प्रभात (IAS-2022) को संयुक्त मजिस्ट्रेट, रानीखेत की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

आदेश की कॉपी-