कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर शहर को सुंदर बनाने के लिए सड़कों और चौक चौराहों पर रेड मिंट स्टोन, मार्बल के साथ मेटल के स्कल्पचर लगाए गए है, लेकिन इन पर चोरों की नज़र है। ऐसे में सवाल उठता है कि “हम कब सुधरेंगे? ग्वालियर शहर को सुंदर बनाने के लिए नगर निगम और स्मार्टसिटी ने करोड़ों रुपए ख़र्च कर सड़कों और चौक चौराहों पर कीमती मूर्तियां,स्कल्पचर लगाए गए। लेकिन इनमे से अधिकांश चोरी हो गए हैं। हैरानी यह भी है कि यह चोरी होने के वाबजूद इनकी कोई शिकायत करने वाला सामने नही आया। जबकि हर रोज उन्हीं जगहों से ज्यादातर जिम्मेदार अधिकारी गुजरते है।
कहां क्या हुआ चोरी ?
- राजा मानसिंह तोमर प्रतिमा स्थल पर लगी सफेद मिंट स्टोन की तीन मूर्तियां, एंटीक गमले चोरी हो गए, छोटा गेट तक चोरी हो गया
- रेलवे स्टेशन तिराहे पर लगी स्कल्पचर बड़ी वीणा के कॉपर के तार चोरी हो गए।
- गांधी रोड़ पर सिटी ऑफ म्यूज़िक सेल्फी पॉइंट पर लगे सितार, गिटार के कॉपर के तार चोरी हो गए, यहां लगी कीमती लाइट भी चोरी हो गई
- जलविहार में आदिगुरु शंकराचार्य प्रतिमा का ऐतिहासिक दंड( छड़ी) चोरी हो गया
- गुरुद्वारा चौपाटी तिराहे पर लगाई गई मेटल की कलाकृति चोरी हो गई
स्मार्टसिटी ने सड़कों और चौराहों पर करीब 10 करोड़ रुपए से ज्यादा के साज़ सज्जा की है। लेकिन इन पर चोरो की नज़र पड़ी तो आज अधिकांश स्कल्पचर,मूर्तियाँ चोरी हो रहे हैं। लेकिन स्मार्टसिटी या नगर निगम ने इनमे FIR दर्ज नहीं कराई है। नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष BJP के वरिष्ठ पार्षद हरिपाल यादव का कहना है कि करोड़ों स्कल्पचर और एंटीक सामान चोरी हो रहा है, लिहाज़ा महापौर को इसमे कार्रवाई करवाना चाहिए। तो वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ पार्षद और MIC मेम्बर शकील मंसूरी का कहना है कि इन चोरी के मामलों में FIR कराई जाएगी।
आपको बता दे कि शहर में जगह जगह CCTV कैमरे लगे है। जब अपने घर में चोरी या तोड़फोड़ होती है, तो लोग खुलकर सामने आते है। शिकायत से लेकर FIR तक का स्टेप लेते है। लेकिन इन मामलों में आम से लेकर प्रशासनिक जिम्मेदार तक मौन होकर यह स देख रहा है।यही वजह है कि सवाल उठ रहा है कि”आखिर हम कब सुधरेंगे?”
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें