उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में रूक-रूककर बारिश हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो 3 अगस्त से 5 अगस्त के बीच राज्य के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. लखनऊ समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. लखनऊ और आसपास के इलाकों में मानसून ज्यादा सक्रिय है.
विभाग के अनुसार आज इलाकों में बड़े स्तर पर मूसलाधार बारिश हो सकती है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं बादल गरजने के साथ वज्रपात और भारी बारिश की संभावना है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं बादल गरजने के साथ वज्रपात और भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.
इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 3 August: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
मानसून आने के बाद शनिवार को तीसरी बार लखनऊ में मूसलाधार बारिश हुई है. यह बारिश कई इलाकों में काफी ज्यादा हुई. शनिवार को दोपहर तक उमस काफी अधिक बढ़ गई थी. बादल छाए थे लेकिन हवा जैसे रुक गई थी. इसके बाद करीब पौने 3 बजे बारिश शुरू हुई जो शाम 5 बजे तक चली.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक