शब्बीर अहमद, भोपाल। MP Morning News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज उज्जैन दौरे पर रहेंगे। सीएम आज 3 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही ब्रिज एवं अन्य निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।
एमपी को 3 नई ट्रेनों की सौगात
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सुबह 9 बजे बेस्ट लाइफ स्टाइल एप्रेल स्टोर, नागझिरी स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद सुबह 10.30 बजे रेल मंत्रालय के कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे। भावनगर-अयोध्या एक्सप्रेस, रीवा-पुणे एक्सप्रेस एवं जबलपुर-रायपुर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
ब्रिज एवं अन्य निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे
सुबह 11 बजे नानाखेड़ा स्टेडियम में और दोपहर 12 बजे रघुनन्दन गार्डन में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं दोपहर 1.30 बजे राधाकृष्ण गार्डन, ग्राम तालोद में स्थानीय कार्यक्रम में पहुंचेंगे। दोपहर 3 बजे कालिदास अकादमी उज्जैन पहुंचकर ब्रिज एवं अन्य निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।
दो दिन तक तेज बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश में अगले दो दिन तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। ग्वालियर- चंबल, सागर संभाग के जिलों में भारी बारिश की संभावना है। भोपाल – इंदौर इलाके में बूंदा बांदी के आसार जताए गए हैं। उत्तरी हिस्से में दो दिन तक तेज बारिश हो सकती है। अभी तक मध्यप्रदेश में 28 इंच बारिश हो चुकी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें