अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार। पिछले 2 सितंबर से घर से लापता मानसिक रूप से विक्षिप्त लड़की को महिला बाल विकास अधिकारी एवं सखी सेंटर की मदद से परिवार को सुपुर्द कर दिया गया है. विक्षिप्त महिला दो तीन दिन से बस स्टैंड के आस-पास भटक रही थी. जैसे ही विक्षिप्त को परिजनों को सौंपा गया वैसे ही बेटी की तलाश कर रहे पिता की आखों से खुशी के आसूं झलक आए.
जिला महिला बाल संरक्षण विकास अधिकारी प्रकाश ने बताया की कल फोन पर सूचना मिली थी एक महिला बस स्टैंड के आसपास दो-तीन दिनों से भटक रही है जिस पर सखी सेंटर की मदद से उस महिला को यहां लाया गया एवं उसके परिजनों की खोजबीन की गई. महिला शिवरीनारायण के पासकी गांव की रहने वाली है सरपंच से संपर्क करने के बाद उनके परिजनों को खबर दी गई. महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त थी जिसका बलौदा बाजार में पदस्थ डॉक्टर चिकित्सक राकेश प्रेमी से इलाज भी कराया गया. जिसके बाद परिजनों को आज उस महिला को सौंपा गया है. महिला को देख उसके पिता के आंखों से आंसू थम नही रहे थे.
महिला के पिता ने बताया कि उनकी लड़की का इलाज चल रहा है तथा वह 2 सितंबर से लापता है जिसकी भी पुलिस थाने में भी रिपोर्ट दर्ज कराई थी. हम लोग लड़की को लेकर पऱेसना थे. आज बेटी के वापस मिलने पर बहुत खुश हैं. लड़की के पिता ने महिला विकास विभाग अधिकारी सहित सखी सेंटर के कर्मचारियों को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया है.