लखनऊ. भारत के महान कवि, जिन्हें राष्ट्रकवि कहा जाता है, उन मैथिलीशरण गुप्त (Maithali Sharan Gupt) की आज जयंती है. जिसे कवि दिवस के रूप में मनाया जाता है. ‘दद्दा’ का नाम साहित्य जगत में बड़े ही आदर के साथ लिया जाता है. उनकी जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें नमन किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा है कि ‘संस्कृति, संवेदना और राष्ट्रनिष्ठा से समृद्ध उनकी कालजयी रचनाएं युगों तक हमें संस्कारित करती रहेंगी.’

‘हम कौन थे, क्या हो गए हैं और क्या होंगे अभी’ यह आत्मबोध ‘पद्म भूषण’ राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त जी की लेखनी का तेज था. संस्कृति, संवेदना और राष्ट्रनिष्ठा से समृद्ध उनकी कालजयी रचनाएं युगों तक हमें संस्कारित करती रहेंगी. राष्ट्रकवि को उनकी पावन जयंती पर सादर नमन.’
इसे भी पढ़ें : वाराणसी में त्रहिमाम! गंगा नदी का रौद्र रूप, खतरे का निशान हुआ पार, जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि
राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त (3 अगस्त 1886 – 12 दिसम्बर 1964) हिन्दी के प्रसिद्ध कवि थे. हिन्दी साहित्य के इतिहास में वे खड़ी बोली के प्रथम कवि हैं. उन्हें साहित्य जगत में ‘दद्दा’ नाम से सम्बोधित किया जाता था. उनकी कृति भारत-भारती (1912) भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के समय में काफी प्रभावशाली सिद्ध हुई थी और इसी कारण महात्मा गांधी ने उन्हें ‘राष्ट्रकवि’ की पदवी भी दी थी. उनकी जयंती 3 अगस्त को हर वर्ष ‘कवि दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. सन 1954 में भारत सरकार ने उन्हें पद्मभूषण से सम्मानित किया.
महावीर प्रसाद द्विवेदी जी की प्रेरणा से गुप्त जी ने खड़ी बोली को अपनी रचनाओं का माध्यम बनाया और अपनी कविता के द्वारा खड़ी बोली को एक काव्य-भाषा के रूप में निर्मित करने में अथक प्रयास किया. इस तरह ब्रजभाषा जैसी समृद्ध काव्य-भाषा को छोड़कर समय और संदर्भों के अनुकूल होने के कारण नए कवियों ने इसे ही अपनी काव्य-अभिव्यक्ति का माध्यम बनाया. हिन्दी कविता के इतिहास में यह गुप्त जी का सबसे बड़ा योगदान है. पवित्रता, नैतिकता और परंपरागत मानवीय सम्बन्धों की रक्षा गुप्त जी के काव्य के प्रथम गुण हैं, जो ‘पंचवटी’ से लेकर ‘जयद्रथ वध’, ‘यशोधरा’ और ‘साकेत’ तक में प्रतिष्ठित और प्रतिफलित हुए हैं. ‘साकेत’ उनकी रचना का सर्वोच्च शिखर है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक