Delhi Rains: दिल्ली में शनिवार-रविवार दरमियानी रात हुई भारी बारिश से उमस से राहत तो मिली है। हालांकि कई इलाकों में जलजमाव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली रविवार सुबह उठे तो कई सड़कें जलमग्न दिखीं। वहीं कई इलाकों में जलभराव के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विजय चौक, कनॉट प्लेस, मिंटो ब्रिज, सरोजिनी नगर, एम्स और पंचकुइयां रोड जैसे क्षेत्रों में पानी भर गया है। वहीं मौसम विभाग ने आज भी हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है।
शनिवार से शुरू हुआ यह बारिश का सिलसिला आज भी जारी रहने के आसार हैं। एएनआई के अनुसार, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार (3 अगस्त) के लिए दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।
इन इलाकों में बारिश और बिजली गिरने की संभावना
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर के इलाकों जैसे बहादुरगढ़, मानेसर, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में हल्की बारिश के साथ गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना है। कई इलाकों में शनिवार शाम से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। जनपथ, लाजपत नगर और मिंटो ब्रिज जैसे स्थानों पर भी झमाझम बारिश दर्ज की गई, जिससे यातायात पर भी असर पड़ा।
अगले 48 घंटे भी ऐसा ही रहेगा मौसम
आईएमडी के मुताबिक, शनिवार (2 अगस्त) को अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.1 डिग्री कम था, जबकि न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.4 डिग्री नीचे है। राजधानी में 2 अगस्त शाम साढ़े 5 बजे सापेक्ष आर्द्रता 90 प्रतिशत दर्ज की गई, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से कुछ राहत मिली। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले 24 से 48 घंटों में भी इसी तरह का मौसम बना रहेगा।
बारिश के बीच बीजेपी पर बरसे अरविंद केजरीवाल
इस बीच पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी सरकार पर जलभराव को लेकर निशाना साधते हुए ‘चार इंजन’ सरकार के काम पर सवाल उठाए। 29 जुलाई को केजरीवाल ने सोशल मीडिया X पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कनॉट प्लेस में पानी भरने की स्थिति दिख रही थी। उन्होंने इसे लेकर कहा कि जब राजधानी दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस की ये हालत है, तो बाकी इलाकों की स्थिति की कल्पना करना मुश्किल नहीं है।
अरविंद केजरीवाल ने अपने पोस्ट में लिखा, “दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस की हालत देखकर बाकी इलाकों की स्थिति का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है। सिर्फ़ 10 मिनट की बारिश में सड़कें तालाब बन गई हैं. 5 महीने में बीजेपी ने दिल्ली को यहां तक पहुंचा दिया है? क्या यही है ‘चार इंजन’ सरकार की रफ्तार?” मसलन, भारी बारिश के चलते दिल्ली में जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा, अब निशाने पर पंडित जवाहर लाल नेहरू का कीर्तिमान
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक