Flood Alert in Punjab: चंडीगढ़. पंजाब में बारिश का कहर लगातार जारी है. जुलाई से हो रही बारिश अब रुक-रुक कर हो रही है. यही कारण है कि पंजाब में नदियों, तालाबों और बांधों का जलस्तर अब लगातार बढ़ता जा रहा है. कई नदियां उफान पर हैं, वहीं बांधों की स्थिति भी चिंताजनक होती नजर आ रही है. भाखड़ा, पौंग और रणजीत सागर बांधों का जलस्तर इस साल, पिछले साल की तुलना में काफी ज़्यादा है.
अगर आने वाले दिनों में और बारिश होती है, तो पंजाब के कई मैदानी इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ जाएगा. इस समय बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण सतलुज और ब्यास नदियों का जलस्तर 3 से 4 मीटर तक बढ़ गया है. दोनों प्रमुख नदियों में पानी का बहाव तेज़ होने से उनके आसपास के निचले इलाकों में पानी भरने लगा है.
Also Read This: बिक्रम मजीठिया की न्यायायिक हिरासत बढ़ी

पंजाब के जल संसाधन और खनन मंत्री बरिंदर कुमार गोयल का कहना है कि वह पूरी स्थिति पर लगातार नज़र रख रहे हैं और संबंधित अधिकारियों से बांधों, नदियों और नालों के जलस्तर की निरंतर रिपोर्ट ले रहे हैं. भाखड़ा प्रबंधन बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, बांधों का मौजूदा जलस्तर चिंता का विषय है और इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता. वर्तमान में, तीनों बांधों में जल प्रवाह को देखते हुए, उनसे डिस्चार्ज बढ़ा दिया गया है ताकि जलस्तर सामान्य बना रहे.
Also Read This: मान सरकार का अहम फैसला, कर्मचारियों की पेंशन को लेकर की यह बड़ी घोषणा
भाखड़ा उफान पर (Flood Alert in Punjab)
जानकारी के अनुसार, 20 जून को भाखड़ा जलाशय का जलस्तर 1560.46 फीट था, जबकि पिछले वर्ष यह 1585.65 फीट था, जो लगभग 25 फीट कम था. 2 अगस्त को जलस्तर 1622.9 फीट दर्ज किया गया, जो पिछले वर्ष 1608.27 फीट था. भराव सीजन के दौरान जलस्तर में 48 फीट की वृद्धि हुई है.
भाखड़ा बांध में बी.बी.एम.बी. द्वारा अपनाई गई अधिकतम भंडारण सीमा 1680 फीट है. वर्तमान में, श्री गुरु गोबिंद सागर झील में 53,668 क्यूसेक पानी का प्रवाह और 23,120 क्यूसेक पानी का निर्वहन हो रहा है. अधिकतम स्वीकार्य स्तर से अभी भी 57 फीट का अंतर है और अगस्त के अंत तक इसके खतरे के निशान तक पहुंचने की संभावना है.
Also Read This: पंजाब सरकार ने सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों को दी राहत, तबादले की समय सीमा बढ़ी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें