लखनऊ. भाजपा ने 4 अगस्त (सोमवार) को राजधानी में बड़ी बैठक बुलाई है. इस बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे. इसके अलावा BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह भी मीटिंग में मौजूद रहेंगे. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य भी उपस्थित रहेंगे.
इसे भी पढ़ें : पौव्वा नहीं पॉवर और पार्टी वाला बन चुका है हमारा समुदाय… मंत्री निषाद का बयान, भाजपा को लेकर कहा- बीजेपी हमारे लिए दरवाजे बंद करेगी, तब सोचेंगे
ये बैठक सुबह 11 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित की गई है. BJP के सभी जिला अध्यक्ष को भी इस बैठक में शामिल होने को कहा गया है. पार्टी पदाधिकारियों को भी बैठक में बुलाया गया है. जिसमें आगामी कार्यक्रमों की रणनीति को लेकर चर्चा होनी है. साथ ही मंडल समितियों के गठन को लेकर भी निर्देश जारी होंगे. बैठक में तिरंगा अभियान को लेकर निर्देश जारी जारी किए जा सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक