सोहराब आलम, मोतिहारी। जिले में ड्रग्स तस्करों के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए चिरैया थाना पुलिस ने दो तस्करों को 509 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद हेरोइन की अनुमानित कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग एक करोड़ रुपये बताई जा रही है।

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रकाश कुमार और शत्रुघ्न कुमार के रूप में हुई है, जो दोनों रामगढ़वा थाना क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की, जिसके बाद मौके पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों तस्करों को रंगे हाथ दबोचा गया।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मामले की गहन जांच की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि गिरफ्तार तस्करों का नेटवर्क किन-किन लोगों से जुड़ा है और वे यह हेरोइन किन लोगों को सप्लाई करते थे।

ड्रग्स नेटवर्क की कुंडली खंगालने में जुटी पुलिस

पुलिस टीम अब तस्करों के मोबाइल और अन्य संचार माध्यमों की जांच कर रही है, जिससे पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके। यह भी संदेह जताया जा रहा है कि इस गिरोह का संबंध अंतरराज्यीय या अंतरराष्ट्रीय गिरोह से भी हो सकता है।

पूर्वी चंपारण में लगातार सामने आ रहे ड्रग्स के मामलों ने पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। बीते कुछ महीनों में तस्करी के कई मामले सामने आए हैं, जिससे जाहिर होता है कि यह क्षेत्र नशे के कारोबारियों का नया गढ़ बनता जा रहा है।

नशे के इस जाल को जड़ से खत्म करने का प्रयास

चिरैया थाना प्रभारी ने बताया कि नशे के इस जाल को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और नशा कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

ये भी पढ़ें- अश्लील वीडियो वायरल होने से आहत विवाहिता ने फंदे से लटककर दी जान, महिला के गले पर मिले काले निशान