स्पोर्ट्स डेस्क- साउथ अफ्रीका भारत दौरे पर है, जहां भारत और साउथ अफ्रीका के बीच घरेलू सीरीज खेली जानी है।

टीम इंडिया पहले साउथ  अफ्रीका के साथ 3 मैच की टी-20 सीरीज खेलेगी, और फिर उसके बाद 3 मैच की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

भारत-साउथ अफ्रीका टी-20 सीरीज

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज की शुरुआत क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट टी-20 से होगा, टी-20 सीरीज में दोनों टीमों के बीच 3 मैच खेले जाएंगे।

पहला मैच 15 सितंबर को धर्मशाला में खेला जाएगा, मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा। इसके बाद दूसरा टी-20 मैच 18 सितंबर को मोहाली के मैदान में होगा, ये मुकाबला भी शाम 7 बजे से खेला जाएगा।

इसके अलावा सीरीज का तीसरा और आखिरी टी-20 मैच 22 सितंबर से बंग्लुरू में खेला जाएगा, ये मैच भी भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा।

भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज के बाद टेस्ट सीरीज खेला जाना है जिसमें 3 मैच की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

सीरीज का पहला टेस्ट मैच विशाखापट्टनम में 2 से 6 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा, इसके बाद  सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच पुणे में 10 से 14 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा।

सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच  रांची में 19 से 23 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा। सीरीज के तीनों ही टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से खेले जाएंगे।