मेरठ. एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जहां एक युवक ने बड़ी बेरहमी से अपनी पत्नी को मौत की नींद सुला दी. युवक ने आखिरी सांसें तक पत्नी पर चाकू और ब्लेड से हमला किया. पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति ने खुद पुलिस को फोन मिलाया और खूनी वारदात को जानकारी दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मंजर देख हैरान रह गई.

इसे भी पढ़ें- ‘मैं चोर नहीं हूं’… रहम की भीख मांगती रही युवती, किसी ने खींचा बाल तो किसी ने खंभे से बांधकर दी तालिबानी सजा, दहला देगी दरिंदगी की वारदात

बता दें कि पूरा मामला गंगानगर के अम्हेड़ा गांव का है. जहां रविशंंकर नाम के शख्स ने अपनी पत्नी सपना को खौफनाक मौत दी. युवक घर की पहली मंजिल में अपनी पत्नी को लेकर गया और कमरा बंद करते ही गले में चाकू से हमला कर दिया. उसके बाद चाकू और ब्लेड से ताबड़तोड़ हमला किया. रविशंकर तब तक नहीं रुका, जब तक सपना ने अपनी अंतिम सांसें नहीं ली.

इसे भी पढ़ें- UP सरकार ‘लंगड़ी’ या सिस्टम! 5 साल से दिव्यांग पेंशन के लिए दफ्तर के चक्कर काट रहा दिव्यांग, अधिकारी देते हैं बहाना, नेता जी यही है आपका ‘सुशासन’?

वहीं घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस को फोन किया और कहा कि मैंने पत्नी की हत्या कर दी है. आकर उसकी लाश उठा लो. जिसे सुनते ही पुलिस के होश उड़ गए. पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी ने कुछ देर तक दरवाजा नहीं खोला. जैसे ही आरोपी ने दरवाजा खोला और पुलिस कमरे के अंदर पहुंची तो नजारा देख हैरान रह गई. कमरे की दीवार और फर्श में खून के छीटे नजर आए. वहीं ‘कातिल’ पति के कपड़े खून से सने हुए थे. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है.