रायपुर। जांजगीर जिले के आदर्श गौठान में गायों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संज्ञान ले लिया है. मामले में उन्होंने जाँच के आदेश दे दिए. उन्होंने बिलासपुर संभागायुक्त को इस पूरे मामले में जल्द जाँच पूरी कर विसतृत रिपोर्ट देने को कहा है.
बता दे कि नवागढ़ विकाकखंड के खोखरा गाँव स्थित आदर्श गौठान में भूख की वजह से 9 गायों की मौत का मामला सामने आया है. वहीं 4 सौ से अधिक गायों पर जान का खतरा बताया गया है. मामला उजागर होने के बाद कलेक्टर गौठान का निरीक्षण किया था. उन्होंने खुद गौठान में लापरवाही पाई थी. इसके बाद तत्कालिक तौर पर पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया गया था, वहीं गौठान में चारा सहित अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे.