एसआर रघुवंशी, गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले में वन विभाग की टीम पर हमला हो गया। बताया जा रहा है कि फॉरेस्ट की टीम लकड़ी तस्करों को पकड़ने गई थी। इसी दौरान लकड़ी तस्करों ने वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया। इस घटना में विभाग की गाड़ी को नुकसान पहुंचा है। फिलहाल अधिकारियों ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, मुखबिर की ओर से मक्सूदनगढ़ वन विभाग को लकड़ी तस्करों को सूचना मिली थी। इसके आधार पर वन विभाग की टीम लकड़ी तस्करों को पकड़ने के लिए पहुंची थी। खेरड़ा गांव के पास पार्वती नदी किनारे लकड़ी तस्कर और वन विभाग की टीम का आमना-सामना हो गया।

ये भी पढ़ें: डिंडोरी में मृतक को नहीं मिला शव वाहन: ऑटो में ले जाने को मजबूर हुए परिजन, चार दिन पहले ही जिले को मिली है दो शव वाहनों की सौगात

यह देख लकड़ी तस्कर घबरा गए और वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया। इस घटना में फॉरेस्ट की गाड़ी के शीशे टूट गए। वन विभाग की गाड़ी को काफी नुकसान हुआ है। वहीं लकड़ी तस्कर मौके से भाग निकले। फिलहाल वन विभाग के अधिकारियों ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: मां का आशिक ही निकला हत्यारा: तकिए से गला घोंटकर ली थी मासूम भाई-बहन की जान, डबल मर्डर केस में सनसनीखेज खुलासा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H