How to Service Fridge at Home: क्या आपका फ्रिज अब पहले जैसी ठंडी हवा नहीं देता? लगता है फ्रिज पुराना हो गया या ब्रांड सही नहीं है? लेकिन ज़्यादा परेशान होने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि कई बार कूलिंग कम होने की असली वजह होती है — सही देखभाल न करना.
आजकल फ्रिज हर घर की ज़रूरत बन चुका है. गर्मी हो या सर्दी, यह बिना रुके काम करता रहता है. लेकिन अगर हम इसका सही ध्यान नहीं रखते, तो इसकी परफॉर्मेंस धीरे-धीरे गिरने लगती है. अच्छी बात ये है कि आप घर बैठे ही बिना ज़्यादा खर्च किए अपने फ्रिज की सर्विस कर सकते हैं.
यहां जानिए 5 आसान टिप्स, जिनसे आपके फ्रिज की कूलिंग भी बढ़ेगी और उसकी लाइफ भी लंबी होगी:

How to Service Fridge at Home
1. कूलिंग कॉइल्स को साफ रखें (How to Service Fridge at Home)
फ्रिज के पीछे जो काली जाली जैसी चीज़ होती है, उसे कूलिंग कॉइल कहा जाता है. इस पर धूल-मिट्टी जमने लगती है जिससे कंप्रेसर पर दबाव बढ़ जाता है और कूलिंग कम हो जाती है.
क्या करें: हर 2-3 महीने में ब्रश या सूखे कपड़े से इसे हल्के हाथ से साफ करें. ध्यान रखें कि सफाई से पहले फ्रिज का प्लग निकाल दें.
2. गैसकिट की सफाई करें
दरवाजे के किनारों पर जो रबर लगी होती है, उसे गैसकिट कहते हैं. इसमें गंदगी जमने से दरवाजा पूरी तरह बंद नहीं होता और ठंडी हवा बाहर निकलती रहती है.
क्या करें: गीले कपड़े से गैसकिट को हर हफ्ते साफ करें. इससे दरवाजा टाइट बंद होगा और फ्रिज अंदर से ठंडा रहेगा.
3. महीने में एक दिन दें आराम (How to Service Fridge at Home)
हम इंसानों की तरह मशीनों को भी आराम चाहिए. जब हम फ्रिज को लंबे समय तक बिना रुके चलाते हैं, तो उसमें बर्फ जमने लगती है और कूलिंग पर असर डालती है.
क्या करें: हर 5-6 महीने में फ्रिज को पूरी तरह बंद करके दरवाजा खोल दें. जब बर्फ पूरी तरह पिघल जाए, तब फिर से चलाएं. इससे मशीन का प्रेशर कम होता है और कूलिंग फिर से पहले जैसी हो जाती है.
4. फ्रीजर में न रखें ज़रूरत से ज़्यादा सामान
अगर फ्रीजर या फ्रिज को जरूरत से ज्यादा भर देंगे, तो ठंडी हवा ठीक से सर्कुलेट नहीं होगी और कूलिंग कमजोर हो जाएगी.
क्या करें: फ्रिज में सामान संतुलित रखें ताकि हवा का बहाव बना रहे और हर कोना अच्छी तरह ठंडा हो.
5. टेम्परेचर को मौसम के हिसाब से सेट करें (How to Service Fridge at Home)
बहुत से लोग सालभर एक ही तापमान पर फ्रिज चलाते हैं, जो कि सही नहीं है. इससे फ्रिज पर बेवजह लोड आता है.
क्या करें: गर्मियों में टेम्परेचर थोड़ा कम (जैसे 2–3 डिग्री) और सर्दियों में थोड़ा ज्यादा (4–5 डिग्री) रखें. इससे फ्रिज कम बिजली लेगा और परफॉर्मेंस बेहतर रहेगी.
अगर आप इन आसान और मुफ्त टिप्स को अपनाते हैं, तो आपके फ्रिज की कूलिंग भी बेहतर होगी और वो सालों तक बिना खराब हुए चलेगा. साथ ही, बिजली का बिल भी जेब पर भारी नहीं पड़ेगा.
टिप: अगर आपका फ्रिज अभी भी ठंडा नहीं कर रहा, तो सर्विस इंजीनियर से एक बार चेक जरूर करवा लें — हो सकता है कोई तकनीकी दिक्कत हो.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें